Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Police Mobile Control Room : सेवा शुरू, इसकी खासियत जान आप भी कहेंगे 'वाह'

Delhi Police Mobile Control Room आधुनिक उपकरणों से लैस दिल्ली पुलिस का पहला मोबाइल कंट्रोल रूम राजधानी में दौड़ने लगा है। कंट्रोल रूम को एक बस में बनाया गया है।

By Edited By: Updated: Wed, 20 Mar 2019 03:36 PM (IST)
Hero Image
Delhi Police Mobile Control Room : सेवा शुरू, इसकी खासियत जान आप भी कहेंगे 'वाह'

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Police Mobile Control Room आधुनिक उपकरणों से लैस दिल्ली पुलिस का पहला मोबाइल कंट्रोल रूम राजधानी में दौड़ने लगा है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शालीमार बाग में दिल्ली पुलिस संचार मुख्यालय का दौरा कर मंगलवार को इस मोबाइल कंट्रोल रूम को शुरू किया। इस कंट्रोल रूम को एक बस में बनाया गया है, जिसमें पुलिस थाने की तरह लगभग सभी जरूरी आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मोबाइल कंट्रोल रूम को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों की जरूरत के मुताबिक तैयार किया गया है। इससे जरूरत के समय विभिन्न जिलों में सुरक्षा और यातायात के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान वायरलेस व नेट के जरिये किया जा सकेगा। मोबाइल कंट्रोल रूम को इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सिस्टम (आइसीएस), वॉयस लॉगर, वायरलेस रेडियो ऑपरेटर कंसोल, सीसीटीवी सर्विलांस, यूपीएस, डीजी सेट और कॉन्फ्रेंस रूम से लैस किया गया है।

इन सुविधाओं के चलते इस बस का ऐसे स्थान पर भी प्रयोग किया जा सकता है, जहां सामान्य सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव नहीं है। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वीआइपी, वीवीआइपी व्यवस्था के दौरान राजघाट, रामलीला ग्राउंड, चुनाव व्यवस्था और आपातकालीन जरूरत के समय महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए यह मोबाइल नियंत्रण कक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी एसीपी मित्तल के मुताबिक दिल्ली पुलिस के लिए मोबाइल कंट्रोल रूम बस सेवा बेहद कारगर साबित होगी। इस अवसर पर विशेष आयुक्त कानून और व्यवस्था उत्तरी संदीप गोयल, विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था दक्षिण आर एस कृष्णैया, विशेष आयुक्त ऑपरेशन एंड कम्युनिकेशन एसके गौतम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ऑपरेशन प्रेमनाथ मौजूद थे।
 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें