Move to Jagran APP

केजरीवाल के आवास के पास सांसद विधूड़ी ने किया प्रदर्शन, वृद्धा पेंशन जारी करने और राशन कार्ड बनाने की मांग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विभिन्न मांगों को लेकर सांसद रमेश विधूड़ी ने प्रदर्शन किया। सोमवार को सांसद विधूड़ी अपने समर्थकों के साथ् केजरीवाल के आवास के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सांसद की मांग है कि दिल्ली में वृद्धा पेंशन जारी करें।

By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Mon, 07 Feb 2022 02:15 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विभिन्न मांगों को लेकर सांसद रमेश विधूड़ी ने प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास विभिन्न मांगों को लेकर सांसद रमेश विधूड़ी ने प्रदर्शन किया। सोमवार को सांसद विधूड़ी अपने समर्थकों के साथ् केजरीवाल के आवास के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सांसद की मांग है कि दिल्ली में वृद्धा पेंशन जारी करें और राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सांसद ने करीब 35 मिनट तक केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।