दिल्ली में कई टुकड़ों में मिली लाश: पॉलिथीन में रखे थे कटे हाथ-पैर, मानव अंग के साथ सड़क किनारे मिला दो बैग
दिल्ली के नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर गुरुवार को नाले में शरीर के कटे अंग मिले। इसके अलावा उसी सड़क किनारे लगभग एक किमी दूर एक पुरुष के निचले हिस्से के साथ एक पॉलिथीन मिली। शरीर के हिस्सों को शवगृह में ले जाया गया है। अन्य हिस्सों की तलाश जारी है इसके लिए बाहरी जिला पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। रणहौला थाना क्षेत्र में एक शव के अवशेष अलग अलग जगहों से बरामद होने का मामला सामने आया है। शव की अभी तक पहचान नहीं हुई है। शव की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है।
दो अलग-अलग स्थानों से मिले अवशेष
पुलिस के अनुसार, अवशेष एक किलोमीटर के दायरे में दो अलग अलग स्थानों से बरामद हुए हैं। फिलहाल हत्या की धारा में प्राथमिकी कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पीसीआर के माध्यम से सूचना मिली कि बापरौला गांव के पास नाले में एक प्लास्टिक का बैग है।
बैग में मिले किसी के हाथ-पैर
बैग में किसी के हाथ-पैर हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने पाया कि नाले में एक खुली जगह पर एक पारदर्शी प्लास्टिक पड़ा हुआ है। जांच करने पर उसमें शव के अवशेष पाए गए। छानबीन के क्रम में जब पुलिस ने आसपास के इलाके पर गौर करना शुरू किया तो करीब एक किलोमीटर के दायरे में सड़क किनारे एक और प्लास्टिक बैग बरामद हुआ।शव के अन्य हिस्से की तलाश
इस बैग में भी शव के अवशेष मिले। मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया। शव के सभी अवशेष को एकत्र कर उसे मोर्चरी पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि संभव है कि शव के अन्य हिस्से भी अभी बरामद हों। इसके लिए पुलिस तलाश जारी रखे हुए है। समाप्त, गौतम
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, अगले दो महीने में वॉट्सऐप से बस टिकट बुक कर सकेंगे यात्री; 15 जनवरी तक होगा ट्रायल