Delhi: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित अधिकारी ने किया भरोसो का कत्ल, ढाई साल तक घुटती रही पीड़िता
Delhi दोस्त की नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर कई महीने तक दुष्कर्म करने के आरोपित दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत उपनिदेशक प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी को उत्तरी जिला पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीमा रानी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जबकि प्रेमोदय को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 22 Aug 2023 09:39 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दोस्त की नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर कई महीने तक दुष्कर्म करने के आरोपित दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत उपनिदेशक प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी को उत्तरी जिला पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को बुराड़ी के शक्ति एन्क्लेव स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सीमा रानी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि प्रेमोदय को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। आरोप है कि खाखा की पत्नी सीमा किशोरी के साथ मारपीट करती थी और पीड़िता को गर्भ ठहरने पर गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया था। इस मामले में बुराड़ी थाना पुलिस ने 11 अगस्त को मामला दर्ज किया था।
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़िता अक्टूबर, 2020 में अपने पिता की मौत के बाद थोड़ी परेशान थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपित ने उसके साथ कई बार हैवानियत की। इससे वह ढाई साल तक घुट-घुट कर जीती रही। इस सबसे तंग आकर किशोरी ने आत्महत्या करने की मन बना लिया, लेकिन सात अगस्त को एंजाइटी अटैक आने पर पीड़िता को सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इसके बाद पीड़िता ने काउंसलिंग के दौरान अपने साथ हुई हैवानियत का खुलासा किया, जिस पर डॉक्टरों की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।
उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता मानसिक तौर पर इतनी परेशान हो चुकी है कि उसके मन में आत्महत्या की प्रवृत्ति भी आ गई थी।
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
- पीड़िता को पैनिक अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची ने डॉक्टरों को आप बीती सुनाई।
- 11 अस्तगत के दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।
- दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस।
- घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपनिदेश को सस्पेंड करने का आदेश दिया और मुख्य सचिव से शाम तक रिपोर्ट भी मांगी।
- पीड़िता से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल, सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो अस्पताल में धरने पर बैंठीं।
- आरोपित की गिरफ्तार के लिए पुलिस उसके बुराड़ी स्थित घर पहुंची, जहां टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
- डीसीपी उत्तरी जिला सागर सिंह कलसी का कहना है कि 17 वर्षीय पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
- मुख्य सचिव ने अधिकारी को किया निलंबित।
- पुलिस ने देर शाम आरोपित को बुराड़ी के शक्ति एन्क्लेव स्थित फ्लैट से पत्नी सहित गिरफ्तार किया।
- पुलिस ने सीमा रानी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि प्रेमोदय को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
- मुख्यमंत्री को सोमवार शाम तक नहीं मिली मामले की रिपोर्ट
इस घटना के सामने आने के बाद आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के कई नेता ने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा तो वहीं, प्रदेश भाजपा की मंत्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण देने का काम जिस विभाग पर है, उसके अधिकारी ने अक्षम्य अपराध किया है।
उधर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब आरोपित के खिलाफ 11 अगस्त को ही मामला दर्ज कर लिया गया था तब उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। भाजपा नेता बताएं कि किसके दवाब में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। कौन आरोपित को बचा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।