Pollution 2022: दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को कब से परेशान करेगी जहरीली हवा, पढ़िये- IMD का पूर्वानुमान
हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होते ही इसके साथ पराली का धुआं भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आने लगेगा। ऐसे में हवा भी दमघोंटू होने लगेगी। अगले सप्ताह से लोगों को परेशानी होनी शुरू हो सकती है।
By sanjeev GuptaEdited By: JP YadavUpdated: Fri, 07 Oct 2022 08:18 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों के दौरान बारिश हो रही है। दशहरे के दिन तो ठीक बारिश हुई और शुक्रवार सुबह से भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश हुई। इससे वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिली है, लेकिन यह दौर जल्द खत्म हो जाएगा और वायु प्रदूषण से दिक्कत शुरू हो जाएगी।
दमघोंटू हवा के लिए तैयार रहें लोग
उधर, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल भले ही तेज हवा और वर्षा के असर से दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण कम हो गया हो, लेकिन यह राहत ज्यादा लंबी नहीं है। सप्ताह भर में ही यह राहत आफत में बदलनी शुरू हो जाएगी।
प्रतिबंधों में इजाफा भी संभव
गौरतलब है कि एयर इंडेक्स के संतोषजनक श्रेणी में आ जाने के बावजूद ग्रेप का पहला चरण अभी लागू रहेगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के सूत्रों ने बताया कि अगली बैठक में ही इसे हटाने पर फैसला लिया जाएगा। तब तक पहले चरण के तहत लागू सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे।AQI फिलहाल यही रहेगा
बता दें कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हवा की दिशा अभी पूर्वी होने और वर्षा का मौसम भी बने रहने के कारण एयर इंडेक्स में इजाफा नहीं हो रहा है। सप्ताह भर कमोबेश ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार हैं।