Move to Jagran APP

Dhanteras 2022: दिल्ली-NCR के बाजार गुलजार, दुकानों में ग्राहकों की भीड़; कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद

Dhanteras 2022 त्योहारी सीजन की खरीदारी को लेकर बाजारों की रंगत दिनों दिन निखरने लगी है। ग्राहकों की भीड़ से दुकानें गुलजार हो उठी हैं। दिल्ली के सदर बाजार सरोजनी मार्केट दिल्ली हाट लाजपत नगर सहित सभी छोटे-बड़े मार्केट में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Thu, 20 Oct 2022 10:12 AM (IST)
Hero Image
Dhanteras 2022: दिल्ली-NCR के बाजार में रौनक, दुकानों में ग्राहकों की भीड़; कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद
नई दिल्ली/गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। Dhanteras 2022: त्योहारी सीजन की खरीदारी को लेकर बाजारों की रंगत दिनों दिन निखरने लगी है। दिल्ली एनसीआर के बाजारों में खरीददारों में गजब का उत्साह है। ग्राहकों की भीड़ से दुकानें गुलजार हो उठी हैं। दिल्ली के सदर बाजार, सरोजनी मार्केट, दिल्ली हाट, लाजपत नगर सहित सभी छोटे-बड़े मार्केट में साज-सज्जा से लेकर कपड़े और रंग-बिंरगी लाइटों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।

गुरुग्राम के बाजारों में ग्राहकों के भीड़ उमड़ी

गुरुग्राम के ट्रंक मार्केट, एमजी रोड स्थित माल, गलेरिया मार्केट, सुशांत लोक स्थित व्यापार केंद्र, सेक्टर-चार, सेक्टर-14 और सेक्टर-31 मार्केट में देखने को मिल रही है। रविवार को धनतेरस है। इस कारण बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों के उमड़ने की उम्मीद कारोबारी वर्ग की ओर से की जा रही है। सदर बाजार और ट्रंक मार्केट की बात की जाए तो पिछले साल लगभग एक लाख ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचे थे। इस बार संख्या पौने दो लाख के आसपास तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। यही कारण है कि कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानों, शोरूम और गोदामों को सामान से भर दिया है।

दिवाली में दुकानों में रखने पड़ रहे स्टाफ

परिधानों और बर्तनों के कारोबारियों का कहना है कि अस्थायी रूप से अपनी दुकानों में लड़कों को रख लिया है। जब ग्राहक धनतेरस के दिन बाजार में पहुंचेंगे तब उन्हें खरीदारी करने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की गई है। सबसे अधिक ग्राहक बर्तनों और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचते हैं। सराफा बाजार में भी धनतेरस को लेकर उत्साह दिख रहा है। बड़ी संख्या में गहनों को लेने के लिए महिलाएं पहुंचेंगी।

कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद

एमजी रोड स्थित एक माल में शोरूम के संचालक विनय दास का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार खरीदारी में लगभग 25 प्रतिशत अधिक ग्राहक पहुंच रहे हैं। धनतेरस के दिन तक तो सभी बाजारों में और माल में भारी रौनक देखने को मिलेगी। शहर के सभी बाजारों और माल में स्थित इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में लगातार खरीदार उमड़ रहे हैं। धनतेरस के दिन लैपटाप, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन से लेकर अन्य छोटे-छोटे उत्पादों की भारी बिक्री की उम्मीद कारोबारियों द्वारा की जा रही है।

Crackers Ban: राजधानी में पटाखे जलाने वालों की खैर नहीं, 408 टीमें रखेंगी नजर; कनॉट प्लेस में मोहक होगा नजारा

Diwali 2022: सपनों से भी सुंदर घरौंदों में भरे जाते थे भावनाओं के रंग...वे दिन भी क्या दिन थे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।