Delhi Weather: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, IMD ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली में आज बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। भारत विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मंगलवार को हुई बारिश के असर से आज भी सुबह से ही राजधानी का मौसम सुहाना बना हुआ है। उमस भरी गर्मी से दिल्ली वासी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। कल यानी बृहस्पतिवार से दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से शनिवार तक तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान हल्की मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस बीच आज गर्मी के तेवर नरम ही रहेंगे। दिन भर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी बनी रह सकती है।
आज के लिए ग्रीन अलर्ट जारी
बूंदाबांदी या हल्की बारिश कहीं होने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की बारिश होने के आसार हैं। आज के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- Weather Update: UP-बंगाल से लेकर 15 राज्यों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
- Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से आफत, सड़कें बनीं दरिया; जगह-जगह लगा जाम; देखें तस्वीरें