Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: DMRC ने बढ़ाया मेट्रो का किराया, पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने पर रोक

    दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए सोमवार का दिन कई खबरों से भरा रहा। दिल्ली मेट्रो ने आठ साल बाद किराया बढ़ाया जिससे यात्रियों को अब अधिक खर्च करना होगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने पर रोक लगाई। एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले शूटर पकड़े गए। गाजियाबाद में ई-रिक्शा चलाने पर पाबंदी लगेगी वहीं गुरुग्राम में बारिश से हाईवे पर जाम लगा।

    By Jagran News Edited By: Kushagra Mishra Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    पढ़ें सोमवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए जरूरी है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए सोमवार का दिन समाचारों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। सबसे बड़ी खबर मेट्रो यात्रियों के लिए आई। डीएमआरसी ने आठ वर्ष में मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी कर दी। यानी अब आपको मेट्रो में सफर के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी की डीयू से स्नातक की डिग्री सार्वजनिक करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी। इसके साथ ही दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एसएचओ के कार्यकाल में बदलाव करने का सोच रहे हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों को पकड़ लिया गया। जहां गाजियाबाद में ई-रिक्शा के चलाने पर पाबंदी लगने जा रही है वहीं गुरुग्राम में सुबह तेज बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण जाम लगने से लोग परेशान रहे। पढ़ें सोमवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ साल बाद DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया

    दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है जिससे यात्रियों को अब अपनी यात्रा के लिए अधिक पैसे देने होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि यह वृद्धि न्यूनतम है जो यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव 25 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    PM मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, DU ने दी थी चुनौती

    दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएम मोदी की स्नातक डिग्री से जुड़े सीआईसी के उस आदेश को रद कर दिया जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय को 1978 में बीए प्रोग्राम पास करने वाले छात्रों के रिकॉर्ड की जांच करने का निर्देश दिया गया था। डीयू ने सीआईसी के इस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें पीएम मोदी ने भी उसी वर्ष परीक्षा पास की थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर) 

    क्या SHO के कार्यकाल में बड़ा बदलाव करेंगे पुलिस कमिश्नर? 

    दिल्ली पुलिस में एसएचओ के तीन साल के कार्यकाल के नियम पर नए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा पुनर्विचार कर रहे हैं। पूर्व आयुक्त द्वारा बनाए गए इस नियम से कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं जैसे कि भ्रष्टाचार में वृद्धि और कानून व्यवस्था पर कम ध्यान। पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में आयुक्त ने इस व्यवस्था पर आपत्ति जताई। जल्द ही इस संबंध में एडवाइजरी जारी हो सकती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर्स दबोचे

    दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावरों गौरव और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं। पुलिस के अनुसार दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। हिमांशु भाऊ ने सिग्नल ऐप के जरिये उन्हें एल्विश पर फायरिंग करने का आदेश दिया था। दोनों को शाहबाद डेरी इलाके से पकड़ा गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    ई-रिक्शा चालकों के लिए नया नियम, चलाने पर लगेगी पाबंदी

    गाजियाबाद में ई-रिक्शा के लिए नया नियम लागू होगा जिसके तहत रजिस्ट्रेशन वाले जोन में ही रिक्शा चल सकेंगे। जाम से मुक्ति के लिए जोनवार कलर कोडिंग होगी। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) से ट्रैफिक सिग्नल जुड़ेंगे और आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। 15 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। ( यहां पढ़ें पूरी खबर)

    गुरुग्राम में झमाझम बारिश, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा जाम

    गुरुग्राम में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया है और ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी वाहनों की गति धीमी हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है लेकिन लोगों को ट्रैफिक और जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- IGI Airport पर पकड़ा गया 24.8 करोड़ का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार; पूछताछ में उगलेगा गहरे राज