Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: निक्की हत्याकांड में आरोपी पति को लगी गोली, दिल्ली विधानभवन में स्पीकर सम्मेलन

    दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कई बड़ी घटनाएं हुईं। ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाने के आरोपी विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ जिसने अपराध स्वीकारा है। दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन आयोजित हुआ जहाँ विधायी प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने नाबालिग दुष्कर्म मामलों में पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

    By Digital Desk Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    पढ़ें रविवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए रविवार का दिन समाचारों के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण रहा। ग्रेटर नोएडा में कथित दहेज के लालच में जिंदा जलाई गई निक्की की मौत ने अब तूल पकड़ लिया है। पुलिस की गिरफ्त से भाग रहे आरोपित पति विपिन भाटी ने को एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है। हालांकि, उसने यह भी स्वीकारा है कि उसे कोई गम नहीं है। इसी बीच दिल्ली विधानसभा में हो रहे अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन ने सबका ध्यान खींचा। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय दिये हैं जो खबरों की दुनिया में चर्चा में है। पढ़ें रविवार शाम 6 बजे तक की ऐसी ही 6 बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आप सबके लिए बहुत जरूरी है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, विपिन के पैर में लगी गोली

    ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया। दहेज के लालच में निक्की को जिंदा जलाने का आरोप है। पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के पैर में गोली लगी। मृतका के बेटे ने पिता द्वारा मारपीट करने और आग लगाने की बात बताई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    निक्की हत्याकांड में बोला आरोपी पति विपिन भाटी- मुझे कोई पछतावा नहीं...

    आरोपित विपिन भाटी पर अपनी पत्नी निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे जिंदा जला देने का आरोप लग रहा है। उसका पत्नी को पीटते हुए वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर लोगों को सोचने-विचारने पर मजबूर कर रहा है। इस बीच उसके और मृतिका निक्की के बेटे ने भी एक वीडियो में कहा है कि उसके पापा ने मम्मी को मारने के बाद लाइटर से जला दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन

    दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मेलन के महत्व को रेखांकित किया जहां लोकतंत्र को मजबूत करने और विधायी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। दरअसल यह आयोजन राज्यों के बीच सहयोग और अनुभव साझा करने का अनूठा मंच है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    नाबालिग से दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों के प्रति गंभीर नहीं दिल्ली पुलिस : HC 

    दिल्ली हाई कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जांच अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने जांच अधिकारी के पेश न होने और अभियोजन पक्ष को जानकारी न देने पर सवाल उठाए। अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि जमानत याचिका का विरोध नहीं किया जा रहा है। अदालत ने आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी और पुलिस को जांच के आदेश दिए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    Gurugram News: एप से प्रशासन को दे सकेंगे सड़कों में गड्ढों की सूचना

    गुरुग्राम में IITians के एक समूह ने रास्ताफिक्स नामक AI-आधारित ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप सड़कों पर गड्ढों और कचरे की फोटो खींचकर सीधे प्रशासन को भेजने की सुविधा देता है। इसका उद्देश्य AI तकनीक के माध्यम से गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा और सफाई में सुधार करना है। ऐप के माध्यम से लोग आसानी से समस्या की सूचना दे सकते हैं जिससे तत्काल कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    दिल्ली मेट्रो में हंगामा: महिलाओं की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

    दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं और चीख-चिल्ला रही हैं। वहां मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बना रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस मेट्रो रूट का है। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी : अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई हो लेकिन कोर्ट का दुरुपयोग कर उगाही नहीं