School Close: प्रदूषण की वजह से कहीं छुट्टी तो कहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, जानिए दिल्ली-NCR में क्या हैं दिशानिर्देश
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी में कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण की वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया गया है। गुरुग्राम फरीदाबाद गाजियाबाद नोएडा में भी राज्य सरकारों ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है।
By GeetarjunEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 07 Nov 2023 07:29 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, दिल्ली/एनसीआर। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी में कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण की वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा एनसीआर के शहरों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा) में भी राज्य सरकारों ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है।
दिल्ली में स्कूलों को लेकर क्या है आदेश?
AAP सरकार के अनुसार, दिल्ली के स्कूल 10 नवंबर 2023 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके अलावा यह भी आदेश दिया गया है कि विद्यालय ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। ऑनलाइन क्लास के बारे में नियम के अनुसार सभी शिक्षकों को स्कूल में आना होगा और वहां से वे विभिन्न कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स अपने घर से ही क्लासेज को ज्वॉइन करेंगे। यह फैसला प्रदूषण के लिए निर्धारित ग्रैप-4 पाबंदियों के तहत लिया गया है।
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाने की छूट
इसके साथ ही 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ ही समय बचा होने का कारण इन दोनों ही कक्षाओं के लिए ऑफलाइन क्लास का ऑप्शन स्कूलों को प्रदान किया गया है। इसके अनुसार अगर स्कूल चाहें तो 10th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स को विद्यालय में बुला सकते हैं या ऑनलाइन क्लासेज भी ले सकते हैं। यह विद्यालय पर निर्भर करेगा कि वे किस प्रकार से स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं।गाजियाबाद और नोएडा के लिए नियम
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभ स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है। यह आदेश 10 नवंबर तक जारी रहेगा। यह आदेश ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-4 लागू होने पर दिया गया है।
फरीदाबाद में पांचवी तक का अवकाश
वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की 12 अक्टूबर तक अवकाश की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खतरनाक है। बाकी कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को स्कूल आना होगा।ये भी पढ़ें- क्या है ऑड-ईवन फॉर्मूला? प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में कब-कब लगाया गया यह नियम?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।