Move to Jagran APP

Uber Booking in Hindi: Delhi-NCR में अब हिंदी में भी बुक कर सकेंगे उबर राइड, जानिए Whatsapp के जरिए बुकिंग का तरीका

ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने दिल्ली एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए एक नए फीचर सेवा की जानकारी दी है। कंपनी ने बुधवार को व्हाट्सएप टू राइड (WA2R) उत्पाद फीचर के लॉन्च और विस्तार की घोषणा की।

By GeetarjunEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 05:01 PM (IST)
Hero Image
Delhi NCR में Uber देने जा रही ये नया फीचर, व्हाट्सएप के जरिए हिंदी में बुक कर सकेंगे राइड।
नई दिल्ली, एजेंसी। ऑनलाइन कैब सेवा (Online Cab Service) देने वाली कंपनी उबर ने दिल्ली एनसीआर (Uber in Delhi NCR) में अपने ग्राहकों के लिए एक नए फीचर सेवा की जानकारी दी है। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में बुधवार को व्हाट्सएप टू राइड (WA2R) प्रोडक्ट फीचर के लॉन्च और विस्तार की घोषणा की।

न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, कंपनी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर के लोग उबर राइड व्हाट्सएप चैटबॉट द्वारा हिंदी में भी बुक कर सकते हैं। उबर और व्हाट्सएप ने पिछले साल दिसंबर में ही में इस साझेदारी की घोषणा की थी।

पहले लखनऊ में शुरू हुई थी सेवा

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत WA2R की सुविधा शुरू की गई थी। वहां पर सफलता के बाद अब दिल्ली में भी कंपनी इस सेवा का विस्तार करेगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Kite Flying: मांझे से हो रही मौतों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली में पतंगबाजी पर बैन की मांग, HC में जनहित याचिका दाखिल

कंपनी के साथ जुड़ेगा एक नया वर्ग

दिल्ली एनसीआर दुनिया भर के उन टॉप शहरों में से एक हैं, उबर राइड सबसे ज्यादा बुक की जाती हैं। व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म से साझेदारी के बाद दो भाषाओं के जुड़ने से कंपनी एक नए वर्ग तक पहुंचेगी।

लखनऊ में सफल रहा ये फीचर

लखनऊ पायलट से पता चला है कि WA2R के ग्राहक औसत उबर ग्राहकों से ज्यादा जवान हैं। करीब 50 फीसदी ग्राहक की आयु 25 साल से भी कम है। तथ्य यह है कि इस पायलट के दौरान 33 प्रतिशत इनबाउंड नए उपयोगकर्ताओं से प्राप्त हुए थे, जो इस साझेदारी के माध्यम से नया उपयोगकर्ता अधिग्रहण को दर्शाता है। लखनऊ से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद अब कंपनी दिल्ली एनसीआर में भी यह फीचर लांच करने जा रही है।

लोकल मार्केट की जरूरतों को देखते हुए टीम ने व्हाट्सएप के जरिए राइड बुक करते समय हिंदी भाषा को सपोर्ट भी दिया। बटनों के एकीकरण और गो-टू-एक्शन के साथ बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक इंटरैक्टिव बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था।

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में शराब की दुकानों की निगरानी के लिए समितियां गठित, आबकारी आयुक्त को भेजनी होगी रोजमर्रा की रिपोर्ट

व्हाट्सएप के जरिए कैसे करें उबर बुक?

नीचे दिए गए चरणों की मदद से व्हाट्सएप के जरिए जल्द ही उबर बुक कर सकेंगे:

1- व्हाट्सएप पर उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर पर मैसेज करें या क्यूआर कोड को स्कैन करें या लिंक पर क्लिक करके उबर व्हाट्सएप चैटबॉट खोलें।

2- पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालें।

3- इसके बाद व्हाट्सऐप चैट इंटरफेस पर आपको किराए की जानकारी और ड्राइवर का विवरण प्राप्त होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।