Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम हुआ बेईमान: पहले पारा हाई फिर बारिश आई, अब आंधी ने धूल उड़ाई

Delhi-NCR में आज दोपहर 2.30 बजे जहां पारा 52 डिग्री के पार जा पहुंचा वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज ही बदल गया। पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जहां शाम 4 बजे के बाद से हल्की बारिश शुरू हो गई है वहीं नोएडा गाजियाबाद जैसे इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 29 May 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
पश्चिमी दिल्ली के इलाके में हो रही बारिश।

 जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR में आज दोपहर 2.30 बजे जहां पारा 52 डिग्री के पार जा पहुंचा, वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज ही बदल गया।

पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जहां शाम 4 बजे के बाद से हल्की बारिश शुरू हो गई है, वहीं नोएडा, गाजियाबाद जैसे इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं।

बारिश के बाद अब दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कहां-कहां हुई बारिश

  • पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में धूप के बावजूद भी बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ देर बाद ही बारिश बंद भी हो गई और उमस में इजाफा हो गया है।
  • पश्चिमी दिल्ली के साथ ही पूर्वी दिल्ली में भी अच्छी बारिश हुई है।
  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है।
  • प्रीत विहार के पास जगतपुरी इलाके में कुछ मिनटों के लिए हुई हल्की बूंदाबांदी।

बारिश के बाद निकली तेज धूप बढ़ाएगी उमस

बारिश के बाद अब अधिकतर इलाकों में तेज धूप निकल आई है, जिससे लोगों को राहत से ज्यादा उमस का एहसास हो रहा है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर