Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी; ओले भी गिरे
Delhi NCR Weather बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी परेशानी हो रही थी। हालांकि शुक्रवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। हालांकि गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ी दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बंदाबांदी देखने को मिली है। हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया था।
न्यूनतम तापमान में वृद्धि
बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है। दिन भर तेज धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
गुरुग्राम में ओलावृष्टि
दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे। हालांकि, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत दी। दिल्ली, नोएडा समेत अन्य हिस्सों में बदले मौसम से गर्मी पर थोड़ी ब्रेक जरूर लगी। हालांकि, गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ी दी।साफ हुई दिल्ली की हवा
गुरुवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दो दिनों के बीच दिल्ली और आसपास के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल, बूंदाबांदी, गर्जन वाले बादल बनने जैसी मौसमी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। उधर मौसमी बदलाव की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-
Delhi Weather: दिल्ली में 2 दिन बदला रहेगा मौसम, राहत भरी बारिश की उम्मीद; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
करप्शन मूवमेंट से लेकर CM केजरीवाल की गिरफ्तारी तक, हर मुश्किल समय में दिया पति का साथ; सुनीता के बारे में जानिए सबकुछ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।