Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश, पढ़िये- तीन दिनों के मौसम का हाल
Delhi Weather update दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला 9 अक्टूबर तक जारी रहने के आसार हैं। बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। तापमाान में लगातार गिरावट होने से जल्द ही ठंंड की दस्तक हो सकती है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:23 AM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi NCR Rain News: पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार को दोपहर बाद एनसीआर के शहरों में बारिश हुई, जिसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है।
दिनभर हो सकती है बारिश
बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार से जारी है। कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हुई तो कुछ में बूंदाबांदी। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। बारिश का यह दौर आगामी रविवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।
तापमान में लगातार गिरावट के आसार
दिल्ली-एनसीआर के लोगों की शुक्रवार की सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम पारे में कमी आएगी। लगातार बारिश के चलते आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है, जो फिलहाल 35 डिग्री के आसपास है।9 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शुक्रवार को तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की थी। इसके अनुसार ही शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी नौ अक्टूबर तक गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः यूपी- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 25 राज्यों में येलो अलर्ट जारी
अक्टूबर के मध्य में शुरू हो सकती है ठंड
मौसम में बदलाव इसी तरह जारी रहा तो अक्टूबर मध्य तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड का आगाज हो सकता है। मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि इस बार ठंड का ठीकठाक असर नवंबर में ही दिखाई देगा। तब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस की जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।