दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी, यूपी में स्कूल बंद; ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इस्तेमाल करें वैकल्पिक मार्ग
Delhi NCR Rain Alert Today दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से दिल्ली के साथ -साथ हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मंगलवार से आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बारिश से राहत मिल जाएगी।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 08:07 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi NCR Rain Alert Today: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला सोमवार को भी जारी है और मौसम विभाग की ओर से दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है।
बारिश के बाद गिरा तापमान, एसी से मिली मुक्ति
इसके चलते न्यूनतम और अधितम तापमान दोनों काफी कम हो गए हैं, वहीं हल्की ठंड बढ़ने से कुछ दिनों के लिए कूलर और एयरकंडीशन से मुक्ति मिल गई है। बताया जा रहा है कि गर्मी और उमस से राहत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस सप्ताह के अंत तक हल्की ठंड की भी दस्तक हो सकती है।
नोएडा-गाजियाबाद में 12वीं तक स्कूल बंद
सोमवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कहीं पर तेज अथवा मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलिसिला रुक-रुककर जारी रह सकता है। वहीं, बारिश के अलर्ट से नौएडा और गाजियाबाद में 12 तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। कुछ निजी स्कूलों ने सोमवार और मंगलवार को स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।जलभराव से लग सकता है जाम
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव है। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई शहरों में लगातार तीन दिनों से जारी बारिश से जलभराव के हालात पैदा कर दिए हैं। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ट्रैफिक धीमा है, ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।इन इलाकों में लग सकता है जाम
- आनंद विहार
- आश्रम
- आइटीओ
- मधुबन चौक
- धौला कुआं
- लाजपतनगर
- महरौली
- लाल कुआं (गाजियाबाद)
- मोहननगर (गाजियाबाद)
- गुरुग्राम (हुडको चौक)
24-40 घंटे में मौसम हो जाएगा साफ, थम जाएगी बारिश
कहीं मानसून की विदाई तो कहीं इसके अंतिम दौर में भी झमाझम वर्षा अब खत्म होने को है। दो से तीन दिन बाद आसमान साफ हो जाएगा। फिर यह मैदानी भागों से इतर पहाड़ी इलाकों तक सिमट जाएगी। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी बारिश से राह मिल जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।