NDMC Budget 2024-25: विकसित भारत की थीम पर तैयार बजट, पर्यावरण, स्वच्छता और तकनीक पर जोर
NDMC के अनुसार कर्मचारी अभी चार पहिया वाहनों का उपयोग शिकायत निवारण के लिए उपयोग करते हैं। हमारी योजना है कि हम ई-बाइक अपने कर्मियों को देंगे। इससे शिकायत निवारण के लिए कर्मियों के पहुंचने वाला समय भी कम होगा। अभी एक शिकायत के लिए एक वाहन एक चालक और हेल्पर और तकनीक विशेषज्ञ जाता है। लुटियंस दिल्ली का सीवरेज सिस्टम करीब 90 वर्ष पुराना है।
निहाल सिंह, नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) चेयरमैन अमित यादव ने काउंसिल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 4568.21 करोड़ के व्यय अनुमान की अपेक्षा में 4829.36 करोड़ रुपये संशोधित बजट अनुमान पेश किए।
विकसित भारत की संकल्पना के साथ बजट पेश
वर्ष 2024-25 के लिए 5069.63 की आय और 4888.93 करोड़ रुपये का व्यय की उम्मीद जताई। यह पहला मौका है कि एनडीएमसी बजट अनुमान पांच हजार करोड़ या उससे अधिक पहुंचे हैं। बजट को वर्ष 2047 के अनुरूप विकसित भारत की संकल्पना के साथ पेश किया गया है।
इसमें शिक्षा का स्तर सुधारने और पर्यावरण हितेषी कदमों को उठाने पर जोर दिया है। इसमें फील्ड कर्मियों को शिकायतों के निवारण के लिए बड़े वाहनों की अपेक्षा में इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
साथ ही एनडीएमसी पर्यावरण को सुधारने के लिए ग्रीन बोंड जारी करने के साथ ही कार्बन और ग्रीन क्रेडिट की दिशा में काम करने का भी निर्णय लिया है। इतना ही एनडीएमसी पर बढ़ते जनसंख्या के बोझ को देखते हुए करीब 90 वर्ष पुराने सीवरेज सिस्टम को भी सुधारने की योजना बनाई है।
@
2047 का विषय पर बजट को फोकस रखा है।
भारत@2047 का विषय पर फोकस रखा गया बजट
काउंसिल में बजट पेश करने के बाद एनडीएमसी चेयरमैन अमित यादव ने मीडिया से बात कर बजट के प्रमुख बिंदुओं की चर्चा की। अमित यादव ने कहा कि एनडीएमसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में बेहतर प्रशासन के लिए प्रणालीगत संरचनात्मक हस्तक्षेप विकसित भारतइसमें संपत्तिकर से राजस्व को बढ़ाने के लिए डिफ्लाटर संपत्तिमालिकों की रियलटाइम निगरानी के लिए संपत्तियों की जीयो टैंगिग करने के साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को दस करोड़ रुपये के फंड आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आरडब्ल्यूए व मार्केट एसोसिएशन की पहल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही एनडीएमसी ने वर्षा जल संचयन पर भी जोर देने की बात कही है।
साथ ही कुशक नाले के पानी को शोधित करने के बाद ही यमुना में जाने और शोधित किए गए जल को सिंचाई के लिए उपयोग करने का निर्णय लिया है। पांचवी कक्षा के स्कूलों को बैगलैस करने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा निति को लागू करने के लिए भी ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है।इसके साथ ही स्वच्छता के मद्देनजर नजर एक दिन एक सड़क अभियान के तहत प्रतिदिन एक सड़क को साफ किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।