Delhi Newborn Girl: कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को बचाने वालों ने जताई गोद लेने की इच्छा, बोले- होगी बहुत खुशी
दिल्ली के वसंत कुंज साउथ इलाके के राजोकरी बस स्टैंड के पास कूड़े के ढेर पर लोगों को एक नवजात बच्ची मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अब उन्होंने बच्ची के स्वस्थ्य होने पर उसे गोद लेने की इच्छा जताई है।
By AgencyEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 09 Oct 2022 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को बचाने वाले लोगों ने गोद लेने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि अगर उसे गोद लेंगे तो बहुत खुशी होगी। फिलहाल बच्ची का फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टर और पुलिस उसकी देखभाल कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे वसंत कुंज साउथ थाने में पीसीआर के माध्यम से राजोकरी बस स्टैंड के पास कूड़े के ढेर में एक बच्ची के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काल करने वाले से बात की।
बारिश के चलते अपने घर लाए
कालर ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास कूड़े के ढेर पर करीब तीन दिन की नवजात बच्ची पड़ी दिखाई दी। इसके बाद वह इस बच्ची को वो अपने घर ले आए, क्योंकि बाहर काफी तेज बारिश हो रही थी। उन्होंने बच्ची को पुलिस को सौंप दिया।ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों की बेहतर होगी Night Life, होटल-रेस्टोरेंट से 24 घंटे ऑनलाइन डिलिवरी, जरूरत का हर सामान मिलेगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।