विमान में 5 घंटे तक फंसे रहे यात्री, एक युवक ने एक्स पर बयां किया दर्द; एअर इंडिया ने दी ये सफाई
Air India News एयर इंडिया के विमान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एयर इंडिया के एक विमान में करीब 180 यात्री पांच घंटे तक फंसे रहे। इनमें से एक यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पोस्ट डाली है। उन्होंने एयर इंडिया से जवाब मांगा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।
गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। पेरिस से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की जिस उड़ान को धने कोहरे के कारण जयपुर डाइवर्ट किया गया था, उसके यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा।
विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे यात्री
बताया गया कि पहले तो वे लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे। बाद में जब वे विमान से बाहर निकले तो उनके लिए अलग से विमान की व्यवस्था करने के बजाय एअर इंडिया ने यात्रियों को बस से नई दिल्ली की दूरी तय करने का विकल्प दिया।
Shameful and pathetic management from @airindia today as flight #AI2022 from CDG-DEL diverted to JAI. Pax stranded at JAI asked to spend 5 hrs inside the aircraft and then to take a bus from JAI to DEL. My wife and two months old is suffering and I am helpless. @TataCompanies
— Vishal P (@vsp246) November 18, 2024
विमान में सवार थे 180 यात्री
जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में करीब 180 यात्री सवार थे। इस पूरे प्रकरण पर एअर इंडिया से पक्ष मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष नहीं मिला है।विमान को नई दिल्ली में करनी थी लैंडिंग
सोमवार को एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2022 को डाइवर्ट कर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने का निर्देश दिया गया। इस उड़ान को सोमवार सुबह साढ़े दस बजे नई दिल्ली में लैंडिंग करनी थी। डाइवर्जन के कारण विमान की लैंडिंग जयपुर में करीब 12 बजे हुई।
यात्रियों ने किया था हंगामा
सूत्रों का कहना है कि लैंडिंग के बाद पायलट ने वहां के एटीसी से क्लियरेंस की मांग की लेकिन नहीं मिलने के कारण विमान फंसा रहा। इस बीच पायलट की डयूटी समाप्त हो गई और वे विमान से उतर गए। यात्री फंसे रह गए। बाद में यात्रियों ने हंगामा किया।यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई
हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई। लेकिन कोई अतिरिक्त उड़ान नहीं मिलने के कारण यात्री फंसे रह गए। बाद में बस से सभी को दिल्ली भेजा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।