Move to Jagran APP

Delhi News: जाड़े के दौरान प्रदूषण से जंग के लिए CAQM ने बनाई नई रणनीति, जानिए क्या हो सकते है सुधार

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सर्दी के दौरान प्रदूषण से जंग में दिल्ली की तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव नरेश कुमार सहित दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारी एनडीएमसी के अध्यक्ष प्रमुख पर्यावरण सचिव एमसीडी के आयुक्त तथा परिवहन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:15 AM (IST)
Hero Image
जाड़े के दौरान प्रदूषण से जंग में तैयारियों का लिया जायजा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली।  वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सर्दी के दौरान प्रदूषण से जंग में दिल्ली की तैयारियों का जायजा लिया। बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव नरेश कुमार सहित दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारी, एनडीएमसी के अध्यक्ष, प्रमुख पर्यावरण सचिव, एमसीडी के आयुक्त तथा परिवहन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

सीएक्यूएम को बताया गया कि परिवहन, सड़क निर्माण, पटाखे फोड़ने से होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया है। बसें बढ़ाई जाएंगी बैठक में बताया गया कि कृषि अवशेष व पटाखे जलाने जैसी घटनाओं सहित जलवायु परिस्थितियों और मानवजनित कारकों के कारण वायु प्रदूषण होता है। इसे रोकना जरूरी है।

दिल्ली में 7,041 बसें हैं। सितंबर तक 850 बसें और मार्च, 2024 तक 650 बसें जोड़कर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने की योजना है। ग्रेप को लेकर लोगों को किया जाए जागरूक ग्रेप में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों में योगदान देने के लिए चरण एक, दो और तीन के दौरान नागरिक चार्टर के हिस्से के रूप में लोगों को जागरूक किया जाए। सड़कों से धूल को साफ करने के लिए तेज किए जाएं उपाय धूल नियंत्रण उपायों के हिस्से के रूप में मशीनीकृत सफाई के लिए 83 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनें हैं।

प्रतिदिन मशीनीकृत सड़क सफाई और पानी के छिड़काव की क्षमता बढ़ाने और उपयोग को तेज करने की सलाह दी गई। हाटस्पाट में नोडल अधिकारी तैनात करने की सलाह दिल्ली सरकार ने हाटस्पाट से प्रदूषण के नियंत्रण के लिए आनंद विहार, मुंडका, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, रोहिणी, पंजाबी बाग, ओखला, बवाना, विवेक विहार, नरेला, अशोक विहार और द्वारका जैसे 13 हाट स्पाट की पहचान की है। हाट स्पाट पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को नोडल अधिकारियों को तैनात करने की सलाह दी गई है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।