Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi: MCD सदन में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ रखा निंदा प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में सांसद के विशेष सत्र में बीएसपी सांसद दानिश अली पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया है। वहीं आप पार्षदों को विरोध में बीजेपी पार्षदों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए। MCD सदन में बीजेपी नेता के खिलाफ आप पार्षद मोहिनी ने निंदा प्रस्ताव रखा था।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 26 Sep 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
Delhi: MCD सदन में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ रखा निंदा प्रस्ताव।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में सांसद के विशेष सत्र में बीएसपी सांसद दानिश अली पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया है। वहीं, आप पार्षदों को विरोध में बीजेपी पार्षदों ने सदन में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

MCD सदन में बीजेपी नेता के खिलाफ आप पार्षद मोहिनी ने निंदा प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के विरोध में भाजपा पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए केजरीवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की। 

भाजपा पार्षद ने लगाया अभद्रता का आरोप

आप पार्षद सारिका चौधरी ने भाजपा पार्षद योगेश वर्मा पर केशवपुरम जोन में कार्यक्रम के दौरान महापौर के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में भाजपा पार्षदों ने वार्ड कमेटी का गठन के पोस्टर लहराए।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर