Delhi News: बजट के अभाव में अटकी डीयू की सुरक्षा व्यवस्था, योजना बनाते-बननाते पांच से 30 करोड़ पहुंचा बजट
Delhi News दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना अधर में लटक गई है। वित्त विभाग की ओर से इसके लिए बजट जारी नहीं किया गया है। बजट नए सिरे से तैयार करने को कहा है। पिछले छह महीने से इस पर कवायद चल रही थी लेकिन योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 17 Nov 2023 07:49 AM (IST)
उदय जगताप, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना अधर में लटक गई है। वित्त विभाग की ओर से इसके लिए बजट जारी नहीं किया गया है। बजट नए सिरे से तैयार करने को कहा है। पिछले छह महीने से इस पर कवायद चल रही थी, लेकिन योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में होने वाले उत्सवों में बाहरी लड़के प्रवेश कर गए थे।
इसके बाद परिसर और खासकर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य प्राक्टर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति बनाई गई थी। समिति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी और दक्षिणी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत बताई थी। हालांकि कैमरे लगाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है।
लेकिन समिति बनने के बाद इसके काम को तेज करने की कोशिश की गई। इसके लिए बकायदा योजना भी बनाई गई और उसका बजट भी तैयार किया गया। पर योजना बनते-बनते करीब 30 करोड़ के आसपास पहुंच गई। जब वित्त विभाग के पास इसकी फाइल भेजी गई तो उन्होंने इतना बजट न होने का हवाला देकर फाइल को लौटा दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास पांच करोड़ का ही बजट है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।