Move to Jagran APP

Delhi News : खाली रह सकती हैं Delhi University की स्नातक की सीटें, जून में मांगे गए थे आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में 14 जून से स्नातक में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया 30 सितंबर शनिवार को खत्म हो जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीयू की पूरी सीटें नहीं भर सकी हैं हालांकि आधिकारिक रूप से कितनी सीटें खाली हैं इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है। अंतिम स्पाट राउंड जारी करने के बाद खाली सीटों की सूची जारी की थी।

By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 30 Sep 2023 02:19 PM (IST)
Hero Image
71 हजार सीटों पर स्नातक में डीयू ने प्रवेश आमंत्रित किए थे आवेदन
उदय जगताप,नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में 14 जून से स्नातक में प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया 30 सितंबर शनिवार को खत्म हो जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीयू की पूरी सीटें नहीं भर सकी हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है।

अंतिम स्पाट राउंड जारी करने के बाद डीयू ने खाली सीटों की सूची जारी की थी, इसमें काफी सीटें खाली हैं, जिनका भरना स्पाट राउंड में भी मुश्किल ही है। डीयू ने 68 कालेजों में 71 हजार सीटों पर प्रवेश आमंत्रित किए थे। इनमें विभिन्न कैटेगरी के लिए अतिरिक्त सीटें अलग से थीं। सीयूईटी में आवेदन करने के दौरान डीयू में प्रवेश की सर्वाधिक छात्रों ने इच्छा जताई थी।

बीकाम और बीकाम आनर्स कार्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी में आवेदन करते वक्त सवा लाख से अधिक छात्रों ने इनको चुना था, लेकिन कुछ कालेजों में इन कार्सोँ में भी सीटें खाली रह गई हैं। अंतिम स्पाट राउंड में उनके भरने की कम ही गुंजाइश है। विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए छह राउंड पूरे हो चुके हैं, पूरी सीटें नहीं भर पाई हैं।

अंतिम विशेष राउंड के लिए जारी की गई खाली सीटों की सूची में करीब दो हजार से अधिक सीटें खाली हैं। स्वामी श्रद्धानंद कालेज में बीकाम की 58 सीटें सामान्य श्रेणी में ही खाली हैं। बीकाम आनर्स में भी 14 सीटें खाली हैं। 

आखिर क्यों नहीं भर पाईं सीटें

स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने के लिए डीयू प्रशासन की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उन्होंने छह राउंड तक सीटें भरने का प्रयास किया, लेकिन सीयूईटी की प्रक्रिया ही देरी से शुरू हुई। सीयूईटी के परिणाम जारी होने में भी काफी वक्त लग गया, जबकि इससे पहले ही विश्वविद्यालय पंजीकरण की शुरुआत कर चुकी थी। ऐसे में कई छात्रों ने प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश ले लिए। डीयू ने प्रवेश सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के तहत प्रवेश आयोजित किए। छात्रों को इसे समझने में परेशानी हुई। 

डीयू ने वेबिनार का आयोजन कर प्रक्रिया समझाई, लेकिन छात्र विषय और संयोजन को ठीक से नहीं समझ सके। उन्होंने चुनिंदा कालेज चुने और बाद में दूसरे कालेजों में उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। कई छात्र अपनी बारी का इंतजार करते रहे और प्राइवेट संस्थान या एसओएल में प्रवेश ले लिया। अब उन्हें प्रवेश के लिए सीटें दी जा रही हैं, लेकिन वे लेने के इच्छुक नहीं हैं।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।