Delhi Crime: OYO होटल में रुककर बना रहे थे गैंगवार का प्लान, वारदात से पहले तीन बदमाश दबोचे गए
दिल्ली पुलिस ने बवाना के एक ओयो होटल में गैंगवार की साजिश को विफल कर दिया है। नवीन बाली और हिमांशु भाऊ गैंग के तीन सदस्य राजेश बवानिया गिरोह के सदस्य की हत्या करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। ये बदमाश जेल में बंद नवीन बाली के इशारे पर बदला लेने आए थे जिन्हें विदेश से मदद मिल रही थी।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना थाना क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल में रुके तीन बदमाशों को गैंगवार को अंजाम देने से पहले पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या करने के लिए इस होटल में तीन दिनों से रुके हुए थे।
तीनों बदमाश नवीन बाली और हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य हैं, जो राजेश बवानिया गिरोह के सदस्य की हत्या करने के लिए रेकी कर रहे थे। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे जेल में बंद गैंगस्टर नवीन बाली के इशारे पर ही अपने सदस्यों की हत्या का बदला लेने के लिए यहां आए थे।
मौका लगते ही वे वारदात को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पूठ खुर्द निवासी अंजार आलम, ऋतिक और पंजाब स्थित गुरदासपुर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई। इनपर पहले से कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौकसी की वजह से गैंगवार को रोका गया है। आगे मामले की जांच की जा रही है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 15 अगस्त के दौरान सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बवाना थाने में तैनात हवलदार हरीश ने देखा कि इलाके में स्थित एक ओयो होटल के पास एक बाइक कई दिनों से संदिग्ध हालत में खड़ी है।
हवलदार ने होटल मालिक से बाइक के बारे में जानकारी हासिल की। मालिक ने बताया कि बाइक वाले तीन दिन से होटल में ठहरे हुए हैं। शक होने पर हवलदार बवाना एसएचओ रजनीकांत के नेतृत्व में उस कमरे की जांच की।
कमरे में तीन युवक संदिग्ध हालत में मिले। तलाशी लेने पर इनके पास से तीन पिस्टल, 27 कारतूस और दो मैगजीन मिले। इसके साथ ही इनके पास से एक मोबाइल फोन और बाइक मिली।
हत्या का बदला लेना चाहते थे बदमाश
2024 में नवीन बाली गैंग के सदस्य अजय उर्फ बहादुर की कंझावला में और 2025 में बवाना में धर्मवीर उर्फ बिल्लू की हत्या कर दी गई थी। अजय की हत्या का आरोप राजेश बवानिया के दामाद अंकित पर है। नवीन बाली फिलहाल जेल में बंद है।
दोनों हत्या का बदला लेने के लिए नवीन बाली ने जेल में साजिश रची। बदमाशों ने बताया कि ऋतिक को विरोधी गैंग के बदमाश की हत्या करने के लिए रेकी करने का काम दिया गया था। वहीं राजेश और अंजार को हत्या को अंजाम देना था।
विदेश से बदमाशों को मिल रही थी मदद
बदमाशों ने बताया कि इस काम के लिए विदेश में छिपा उसके गिरोह का सरगना हिमांशु भाऊ उनकी मदद कर रहा था। वह तीनों से वाट्सएप पर संपर्क में था और उसने अंजार को हथियार के लिए 70 हजार रुपये भेजे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आपराधिक बातचीत और योजना संबंधित चैट्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।