Delhi News: दिल्ली के दिल कनाट प्लेस में सफाई के लिए NDMC की खास योजना, जानें कितने करोड़ किए जाएंगे खर्च
शंकर मार्केट में दुकानों के अंदर बनी लकड़ी के मचानों को 100 प्रतिशत नियमित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। एनडीएमसी ने वर्ष 2018 में इसे 50 प्रतिशत तक मंजूर किया था। अब इसे 100 प्रतिशत कर दिया गया।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 12:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हनुमान मंदिर परिसर में मशीनों से सफाई करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद अब पूरे कनाट प्लेस में मशीनों से सफाई के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) 28 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एनडीएमसी की काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक स्थानों, जैसे- पार्किग क्षेत्र, फुटपाथ, पार्क और सार्वजनिक प्लाजा आदि नियमित रखरखाव, सफाई और स्वच्छता क्षेत्र को बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। इसके लिए एक समर्पित हाउसकीपिंग टीम की जरूरत है। सफाई और हाउस कीपिंग के वांछित मानक को प्राप्त करने के लिए इसमें उन्नत मशीनरी, कारीगरी और अन्य समर्पित संसाधनों की भागीदारी आवश्यक होती है। इसके लिए मशीनों से सफाई करने के लिए 28 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के प्रस्ताव को पारित किया गया है।
शंकर मार्केट के व्यापारियों को राहत
शंकर मार्केट में दुकानों के अंदर बनी लकड़ी के मचानों को 100 प्रतिशत नियमित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। एनडीएमसी ने वर्ष 2018 में इसे 50 प्रतिशत तक मंजूर किया था। अब इसे 100 प्रतिशत कर दिया गया। ऐसे में दुकानदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार खत्म हो गई है। इसके अलावा इसमें पुरानी तारीख से कोई क्षति शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मार्केट के दुकानदार 50 वर्षो से इस समस्या से जूझ रहे थे जिसे एनडीएमसी ने अंतत: खत्म कर दिया है।
लोहे के पुल पर एक सप्ताह बंद रहेगा ट्रैफिक
उत्तर रेलवे की ओर से लोहे के पुल पर शुरू किए गए निर्माण कार्य के चलते यहां से शास्त्री पार्क की ओर जाने वाला रोड एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में यातायात पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को इस रास्ते के इस्तेमाल से बचने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली से शास्त्री पार्क और गाजियाबाद जाने के लिए वाहन चालक सलीमगढ़ बाईपास (रिंग रोड), रिंग रोड (शांति वन), राजा रामकोहली मार्ग और जीटी रोड होकर जा सकते हैं। वहीं, जो वाहन चालक पुश्ता रोड से लोहे के पुल से होकर उत्तरी व मध्य दिल्ली जाना चाहते हैं वह जीटी रोड, वाया शास्त्री पार्क और राजाराम कोहली मार्ग होकर जा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।