भारत का मान बढ़ाएगा यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, IICC के उद्घाटन के 2 दिन में हुई एक तिहाई आयोजनों की बुकिंग
रविवार पीएम मोदी ने जिस इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीसी) का उद्घाटन किया है। उसमें आयोजनों की एक तिहाई बुकिंग दो दिन में ही हो गई। प्रबंधकों का मानना है कि आने वाले कुछ माह में दो सालों की पूरी बुकिंग हो सकती है। फिलहाल इस सेंटर में दो साल में 300 के करीब बड़े आयोजन हो सकते हैं।
By Nimish HemantEdited By: Nitin YadavUpdated: Wed, 20 Sep 2023 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली, नेमिष हेमंत। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस चीज में हाथ लगा दें वह सोना बन जाती है। हालिया उदाहरण के तौर पर देखें तो उन्होंने रविवार को जिस इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीसी) का उद्घाटन किया है। उसमें आयोजनों की एक तिहाई बुकिंग दो दिन में ही हो गई।
प्रबंधकों का मानना है कि आने वाले कुछ माह में दो सालों की पूरी बुकिंग हो सकती है। फिलहाल, इस सेंटर में दो साल में 300 के करीब बड़े आयोजन हो सकते हैं।
विशेष बात कि अभी तक हुई बुकिंग में 70 प्रतिशत से अधिक आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। फिलहाल जो बुकिंग हुई है, उसमें स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, पर्यटन व यात्रा, मनोरंजन, सेवा क्षेत्र व डिजिटल नवाचार जैसे क्षेत्र में प्रदर्शनी या सेमिनार है।
दक्षिण कोरिया की कंपनी के पास है IICC के संचालन का जिम्मा
इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को लाने पर सरकार का विशेष जाेर है। इसलिए इसके संचालन का जिम्मा दक्षिण कोरिया की विश्व की बड़ी आयोजक कंपनी काइनेक्सीन को दिया है। यह करार 20 वर्षों के लिए हुआ है, इसके बदले यह राजस्व में 33 प्रतिशत साझा करेगी।
इस कंपनी से जुड़े लोगों के अनुसार औपचारिक करार की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। उसके बाद उनका काम और आक्रामक होगा। कोशिश है कि प्रदर्शनी, समारोह व सेमिनार के मामले में यह सेंटर जर्मनी, काेरिया, रूस, चीन, जापान, अमेरिका, सऊदी अरब जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय देशों में शुमार हो। इससे न सिर्फ देश के उद्योग व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन व सेवा क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
इसलिए इस सेंटर का निर्माण ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के क्षेत्र में देश की भागीदारी बढ़ाने को ध्यान में रखकर ही किया गया है। मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर आयोजनों में भागीदारी करीब एक प्रतिशत ही है, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में भी किया है।तकरीबन 5,400 करोड़ रुपये की लागत से आइआइसीसी का पहले फेज तैयार हुआ है, जो दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी सुविधा स्थलों में से एक है।
मामले के जानकारों के अनुसार प्रारंभिक वर्षों में समारोह आयोजकों द्वारा बुकिंग कराई जाएगी। बाद में, भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (आइटीपीओ) द्वारा प्रगति मैदान में हर वर्ष आयोजित होने वाले विश्व व्यापार मेला तथा ग्रेटर नोएडा में होने वाले आटो एक्सपो की तर्ज पर यहां भी स्वयं से समारोह आयोजित कर उसमेें प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IP University: इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिले को LG की मंजूरी, दिल्ली सरकार को नसीहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।