Delhi News: बवाना में फ्लाईओवर निर्माण की संभावना तलाशेगा PWD, ट्रैफिक से मिलेगी जानता को राहत
दिल्ली सरकार बवाना गांव में एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना तलाशने के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराएगी। यह फ्लाईओवर बनने पर कंझावला और नरेला रोड से जोड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण का अनुरोध बवाना विधायक जय भगवान ने किया था।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 13 Dec 2023 05:28 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बवाना गांव में एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना तलाशने के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराएगी। यह फ्लाईओवर बनने पर कंझावला और नरेला रोड से जोड़ेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अध्ययन करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त करने के लिए एक निविदा जारी की है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण का अनुरोध बवाना विधायक जय भगवान ने किया था।
एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराया जाएगा
सलाहकार किसी भी मध्य सप्ताह के कार्य दिवस पर 24 घंटे के लिए सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए उनके दवाब (ट्रैफिक वाल्यूम काउंट) का सर्वेक्षण करेगा, जिसमें प्रत्येक चौराहे पर वाहनों के वर्गीकरण के साथ सभी मोड़ों पर वाहनों की गतिविधियों को दिखाया जाएगा। सर्वेक्षण डेटा का भी विश्लेषण करेगा। जिसमें फ्लाईओवर या अंडरपास की आवश्यकता की जांच करने के लिए व्यस्त समय में ट्रैफिक प्रवाह और पीक-चौराहे पर दवाब को देखा जाएगा।