Delhi News: सफदरजंग अस्पताल के परास्नातक तीसरे वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला; पुलिस जांच में जुटी
सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन में परास्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में मृतक की पहचान महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कांदिवली वेस्ट निवासी 25 वर्षीय डाक्टर जय दीपेश सावला के रूप में हुई है। वह दिल्ली में हौज खास के गौतम नगर में किराए पर रहता था। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव छत के लगे पंखे से फंदे से लटका मिला।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 10 Dec 2023 03:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन में परास्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कांदिवली वेस्ट निवासी 25 वर्षीय डाक्टर जय दीपेश सावला के रूप में हुई है। वह दिल्ली में हौज खास के गौतम नगर में किराए पर रहता था।
मृतक ने पंखे में चादर बांधकर फंदा लगाया था
पुलिस ने बताया कि वह पिछले दो सालों से अवसाद का शिकार था। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार टीम मौके पर पहुंची तो शव छत के लगे पंखे से फंदे से लटका मिला। मृतक ने पंखे में चादर बांधकर फंदा लगाया था।पुलिस ने मामले में आइपीसी धारा 174 के तहत कार्रवाई की
पुलिस से तत्काल उन्हें एम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने क्राइम व एफएसएल टीमों को बुलाया और मौके से सभी जरूरी सुराग जुटाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में आइपीसी धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।