निक्की हत्याकांड में साहिल का नया खुलासा, मर्डर के बाद साजिश के तहत डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos
Delhi Nikki Yadav murder case निक्की यादव मर्डर केस के आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में हत्या का जुर्म कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि निक्की यादव की हत्या के बाद उसके मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर दिया था।
By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 11:18 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) मामले में पुलिस की जांच में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल गहलोत 9 फरवरी की रात मृतका निक्की यादव के साथ था। दोनों दिल्ली की सड़कों पर कई घंटों तक घूमते रहे। इस दौरान आरोपी ने निगमबोध घाट के पास एक पार्किंग में उसकी हत्या कर दी।
निक्की यादव की हत्या के बाद साहिल ने उसके फोन से वॉट्सऐप चैट सहित सारा डेटा डिलीट कर दिया। वारदात के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने उत्तम नगर में निक्की यादव के किराए के घर के पास रहने वाले कुछ लोगों से भी पूछताछ की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आज यानी गुरुवार को यह जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से दी है।
Nikki Yadav murder case | As per sources, accused Sahil Gehlot has revealed that Yadav was with him on the night of Feb 9, both of them roamed around for many hours, after which he killed her in a parking lot near Nigambodh Ghat b/w 8.30-9.00 am on Feb 10.
— ANI (@ANI) February 16, 2023
ये भी पढ़ें-
Nikki Murder Case: सगाई में शराब पीकर खूब नाचा आरोपित साहिल, देर रात निक्की को ले गया घर और घोंट दिया गला
Delhi Murder Case: साहिल की करतूत से परिवार के लोग हैरान, कहा- उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते, करेंगे बायकॉटDelhi Murder Case: साहिल ने सगाई पार्टी के बाद साजिश के तहत की निक्की की हत्या? राज उगलवाने में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।