Move to Jagran APP

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में पैरेंट्स के लिए गुड न्यूज, 23 नवंबर से शुरू होगा नर्सरी दाखिले का प्रोसेस

अभिभावक नर्सरी केजी और पहली कक्षा में सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए आज से संबंधित स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। नर्सरी में दाखिले को लेकर स्कूलों ने अलग-अलग दाखिला मानदंड तय किए हैं। अधिकतर स्कूलों ने नेबरहुड (स्कूल से घर की दूरी) को सर्वाधिक अंक दिए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 तक चलेगी। स्कूल चयनित छात्रों की पहली सूची 12 जनवरी 2024 को जारी करेंगे।

By Ritika MishraEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 22 Nov 2023 03:08 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए 23 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में आज (बृहस्पतिवार) से प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आवेदन की दौड़ शुरू हो रही है। अभिभावक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए आज से संबंधित स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं।

क्या है आवेदन की लास्ट डेट?

वहीं, आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 तक चलेगी। स्कूल चयनित छात्रों की पहली सूची 12 जनवरी 2024 को जारी करेंगे। इसके बाद 29 जनवरी को दूसरी सूची जारी की जाएगी। वहीं, प्रवेश प्रक्रिया आठ मार्च, 2024 को समाप्त होगी।

कैसे मिल सकता है दाखिला?

नर्सरी में दाखिले को लेकर स्कूलों ने अलग-अलग दाखिला मानदंड तय किए हैं। अधिकतर स्कूलों ने नेबरहुड (स्कूल से घर की दूरी) को सर्वाधिक अंक दिए हैं। स्कूलों में 75 प्रतिशत सामान्य श्रेणी की सीटों पर दाखिला सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में आवेदन करना होगा।

ज्यादातर स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही है। ऐसे में जिन स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन हैं अभिभावक सबसे पहले उन स्कूलों के फार्म एकत्रित कर ले। इसके बाद घर पर ऑफलाइन और ऑनलाइन फार्म भरे।

Also Read-

शिक्षा निदेशालय अभिभावकों को एक साथ 10 से अधिक स्कूलों में आवेदन करने का मौका देता हैं। ऐसे में अभिभावक नामी स्कूलों के पीछे भागने की बजाय घर के नजदीक के ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में आवेदन करेंगे तो बच्चे की दाखिले की ज्यादा से ज्यादा संभावना होगी।

दाखिले के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार

  • अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
  • अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
  •  बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
  • अभिभावकों का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)
  • लड़की, पहला बच्चा है, एकल अभिभावक है तो इसका देना होगा हलफनामा
  • सगे भाई-बहन मामले में पहले से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे के आइडी कार्ड की फोटोकापी
  • विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
  • छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो
  • एल्युमिनाई के मामले में एल्युमिनाई कार्ड

दाखिले के लिए तय उम्र सीमा

  • नर्सरी - तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2023 तक)
  • केजी - चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2023 तक)
  • पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2023 तक)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।