Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी, लगेगा ये डॉक्यूमेंट्स
Delhi Nursery Admission 2024 सोमवार को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नर्सरी केजी और पहली में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की दूसरी सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी हो गई। जिन छात्रों के दस्तावेज पूरे थे स्कूल प्रबंधन ने उन्हें दाखिला दे दिया। कुछ स्कूल ऐसे भी थे जिनकी सीटें पहली सूची के साथ-साथ जारी की गई प्रतीक्षा सूची के आधार पर ही भर गई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के निजी स्कूलों ने सोमवार को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की दूसरी सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी है। दूसरी सूची के इंतजार में बैठे अभिभावक सूची में अपने बच्चे का नाम देखकर प्रसन्न हो गए और तुरंत दस्तावेज को लेकर स्कूलों में पहुंच गए।
तीसरी सूची के इंतजार में कुछ अभिभावक
जिन छात्रों के दस्तावेज पूरे थे, स्कूल प्रबंधन ने उन्हें दाखिला दे दिया। कुछ स्कूल ऐसे भी थे, जिनकी सीटें पहली सूची के साथ-साथ जारी की गई प्रतीक्षा सूची के आधार पर ही भर गई थी। ऐसे में इन स्कूलों ने दूसरी सूची नहीं जारी की। कई अभिभावक ऐसे भी थे जो दूसरी सूची में अपने बच्चे का नाम न देखकर काफी निराश थे। अब ऐसे अभिभावक तीसरी सूची के इंतजार में हैं।
वहीं, कई ऐसे भी अभिभावक दिखे, जिनके बच्चे का नाम कुछ स्कूलों की दूसरी सूची में था, लेकिन वो स्कूल उनकी पहली या दूसरी प्राथमिकता में नहीं था, लेकिन फिर भी वो बच्चे का साल बर्बाद करने के बजाय स्कूल पहुंचकर बच्चे का दाखिला सुनिश्चित कराएंगे।
अगर तीसरी सूची में पसंद के स्कूल में नाम आता है तो फिर दूसरी सूची के आधार पर जिस स्कूल में दाखिला ले लिया था वहां से नाम कटवाएंगे। बहुत से स्कूल ऐसे थे जिन्होंने शाम छह बजे के बाद सूची जारी की। ऐसे में अभिभावक मंगलवार को इन स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित कराने पहुंचेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- एक पासपोर्ट साइज की फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट