Delhi Coaching Incident: कोचिंग सेंटर में पानी घुसने की वजह आई सामने, मुख्य सचिव को सौंपी गई रिपोर्ट
Delhi Coaching Incident दिल्ली के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में स्थित कोचिंग सेटर राव आईएएस स्टडी सर्किल बेसमेंट में शनिवार शाम पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों जान चली गई। इस घटना से आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र स्थानीय अधिकारियों पर शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने में गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल को लेकर मुख्य सचिव को सौंपी गई रिपोर्ट में इमारत में कई खामियां उजागर हुई है।
निगम और मंडलायुक्त की रिपोर्ट में इमारत के डिजाइन पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही इलाके में जलभराव और कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी घुसने के लिए एमसीडी को जिम्मेदार न बताते हुए कोचिंग सेंटर को जिम्मेदार बताया गया है।
बड़ा बाजार रोड पर था जलभराव
निगम के करोल बाग जोन अधीक्षण अभियंता एके नागपाल की रिपोर्ट के अनुसार इमारत ने वर्षा जल निकासी के नाले पर टाइल व पत्थर से स्लैब बनाकर कब्जा कर रखा था। चूंकि जमीन से कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल का पिंथ लेवल (सड़क से इमारत की ऊंचाई) दूसरे कोचिंग सेंटरों की तुलना में कम थी और बड़ा बाजार रोड पर जलभराव हो रखा था।
ये भी पढ़ें-
Delhi Coaching Incident: आधे घंटे की बारिश से लापरवाह सिस्टम में डूबीं तीन जिंदगियां, जलभराव से अनजान थे अभ्यर्थी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।