Delhi: वो दिन दूर नहीं जब POK पर होगा भारत का अधिकार... तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान पर बरसे जनरल वीके सिंह
लालकिला रविवार को ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना। यहां इकट्टा हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की जोरदार आवाज बुलंद की। कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस हिस्से पर कब्जा कर रखा है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में अब वक्त आ गया है जब उस क्षेत्र को भी देश में शामिल कर अखंड जम्मू-कश्मीर के सपने को पूरा किया जाए।
By Nimish HemantEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 01 Oct 2023 10:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लालकिला रविवार को ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना। यहां इकट्टा हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की जोरदार आवाज बुलंद की। कहा कि, पाकिस्तान ने भारत के उस हिस्से पर कब्जा कर रखा है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में अब वक्त आ गया है जब उस क्षेत्र को भी देश में शामिल कर अखंड जम्मू-कश्मीर के सपने को पूरा किया जाए।
सभा में तब्दील हुई यात्रा
वह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए थे जो गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोगों के समर्थन में चांदनी चौक क्षेत्र में निकाली गई थी। यह यात्रा लाल किले में सभा में तब्दील हुई, जहां उन्हें आश्वस्त करते हुए केंद्रीय मंत्री व पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कहा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर, हिंदुस्तान का अखंड हिस्सा है। वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाला वह क्षेत्र एक बार फिर भारत से जुड़ जाएगा।
तिरंगे से पटा चांदनी चौक और लालकिला
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को शुरू से यह डर सताता रहा है कि गुलाम जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोग भारत के कश्मीर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से जुड़ना चाहेंगे। इसलिए वह वहां के लोगों पर हमेशा जोर, ज्यादती करता रहता है।
उन्होंने इसके लिए अंग्रेजी सरकार तथा पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर अंग्रेजों ने षड्यंत्र न की होती और प्रधानमंत्री उनकी बातों में न आते तो वह हिस्सा भी भारत का ही होता। इस दौरान चांदनी चौक से लेकर लालकिला तक तिरंगों से पटा हुआ था तथा लोग गुलाम कश्मीर के लोगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Delhi: महिला सिपाही की हत्या करने वाला हवलदार 2 साल बाद गिरफ्तार, शव को नाले में फेंककर रख दिया था पत्थर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।