Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में दो सगे भाइयों समेत तीन को चाकुओं से गोदा, एक की मौत; घर से 50 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

    दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में बदमाशों ने दो सगे भाइयों और उनके भांजे पर हमला किया जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने से नाराज होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

    By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    जेजे कॉलोनी में बदमाशों ने हमला किया। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित बवाना जेजे कॉलोनी में तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने दो सगे भाइयों समेत उनके भांजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक अन्य भाई समेत उसके भांजे को बवाना स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुक्रवार को इनमें से एक आरोपित लाइट के खिलाफ बवाना जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा भी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद छोड़ दिया।

    उसके अगले ही दिन शनिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ आया। फिर इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपितों का पता लगा रही है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नेयाज के रूप में हुई है। घायल की पहचान निहाल और तौकीर के रूप में हुई है। सभी बवाना औद्यगिक क्षेत्र में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते थे।

    इस मामले में, नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में धारा 103(1), 109(1) और 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 767/2025 दर्ज की गई है। दो आरोपियों (तोशिफ और अरु) को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।