Money Laundering Case: दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी दुबई जाने की इजाजत
Money Laundering Case दिल्ली की पटिलाया कोर्ट ने 200 मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपित अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की इजाजत दे दी है। अभिनेत्री 27 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक होने वाली कांफ्रेंस अटेंड करेंगी।
By AgencyEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:29 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही जांच के चलते विदेश जाने की अनुमति नहीं थी। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने को दुबई जाने की इजाजत दे दी है। अभिनेत्री वहां कांफ्रेंस अटेंड करने के लिए जाएंगी।
वहीं, इससे पहले उन्होंने कोर्ट से दुबई यात्रा के लिए इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने जैकलीन द्वारा दायर इस आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया था। जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है। जैकलीन 27 से 30 जनवरी तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई की यात्रा करेंगी।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा जमानत के लिए फिर पहुंचे कोर्ट, इस वजह से नहीं हुई सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।