Delhi Lok Sabha Election 2024: पहले मतदान, फिर छुट्टियों की उड़ान भरेंगे दिल्लीवाले
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली वालों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। लंबा वीकेंड मिल रहा है तो मतदान भी है। ऐसे में जो लोग एक से दो दिन में जाने की सोच रहे हैं वे इस प्रयास में है कि मतदान से पहले लौट आएं वहीं कुछ लोग मतदान करने के बाद जाने का प्लान बना चुके हैं।
नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। दिल्ली का तापमान चढ़ रहा है तो गर्मी और भीड़भाड़ से दूर दिल्ली वाले राहत के लिए पर्वतीय राज्यों का रुख करने लगे हैं। इसके चलते पर्वतीय राज्यों के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में भीषण सड़क जाम की तस्वीरें भी आने लगी है।
उत्तराखंड प्रशासन को तो अपील करनी पड़ी है कि बिना पंजीकरण के चार धाम यात्रा पर न आए। इसका एक कारण दिल्ली में 25 मई को मतदान भी है। टूर ट्रैवेल क्षेत्र के जानकारों के अनुसार दिल्ली के पर्यटक इस कोशिश में है कि वे मतदान से पहले वापस लौट आए और मतदान कर सके।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (आइएटीओए) के अध्यक्ष राजीव मेहरा के अनुसार, अधिकतर लोग इस कोशिश में है कि वे चुनाव पहले चार- पांच दिनों की यात्रा कर लें। अन्यथा, चुनाव बाद की योजना बना रहे हैं।
अधिकतर स्कूलों में शुरू हो गई गर्मी की छुटि्टयां
उनके अनुसार दिल्ली के लोग चार धाम, ऋषिकेश, मसूरी, शिमला, कश्मीर, लद्दाख व कुल्लू- मनाली जैसे पर्वतीय पर्यटन स्थलों को तरजीह रहे रहे हैं। इसी तरह बंगाल के दार्जिलिंग, तमिलनाडु के ऊटी के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों का रुख कर रहे हैं। क्योंकि अधिकतर स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो गई है।
ऐसे में लोग परिवार सहित पर्वतीय स्थानों को निकल रहे हैं। हालांकि, पर्वतीय स्थानों पर पर्यटकों का दबाव बढ़ने से अब होटलों के किराए महंगे हो गए हैं। राजीव मेहरा के अनुसार, इसी तरह दिल्ली के कई लोगों ने मतदान के दिन 25 मई को दोपहर बाद बाहर जाने की योजना बनाई है। इसके लिए पूछताछ या बुकिंग कर रहे हैं।
आइएटीओए अध्यक्ष के अनुसार, अभी तक का रुझान यह समझ आ रहा है कि दिल्ली वाले लोकतंत्र के महापर्व को ध्यान में रखकर अपनी छुट्टियों की योजना बना रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।