Delhi Traffic Diversion: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए किन रास्तों पर रहेगा असर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मैराथन को हरी झंडी दिखाए जाने के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। रन फॉर यूनिटी में लगभग 7700 लोग भाग लेंगे। इंडिया गेट सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने समय के बारे में भी जानकारी दी है।
पीटीआई, नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिल्ली में मैराथन आयोजित क जाएगी। इस कारण दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। मैराथन का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।
एडवायजरी के अनुसार, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होने वाली 'रन फॉर यूनिटी' में लगभग 7,700 लोग भाग लेंगे।
साढ़े सात हजार से ज्यादा लेंगे भाग
वाहन चालकों को सूचित किया है कि मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव पर सुबह सुबह 7:40 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के गेट नंबर 1 से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस कार्यक्रम में लगभग 7,700 प्रतिभागी भाग लेंगे।यहां रहेगा यातायात प्रतिबंधित
रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले लोग बस और कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे। सुबह 6:45 बजे से समारोह के समापन तक इंडिया गेट, सी-हेक्सागन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
एडवायजरी के अनुसार, यह मार्ग गेट नंबर 1, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, सी-हेक्सागन, शाहजहां रोड के सामने और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा से शुरू होगा।
इन मार्गों पर रूट डायवर्जन
तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यू-पॉइंट, राउंडअबाउट मानसिंह रोड, राउंडअबाउट जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग और राउंडअबाउट मंडी हाउस से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।