दिल्ली एयरपोर्ट पर छह दिन में 19 आरोपी गिरफ्तार, देश और विदेशी यात्रियों का फंसाते थे सभी
सावधान! IGI एयरपोर्ट पर सस्ते होटल और टैक्सी के झांसे में न आएं। ठग यात्रियों को लूटने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। यात्रियों को सस्ता होटल व टैक्सी का प्रलोभन दे जाल में फंसाने वाले ठग बेकाबू नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन ये बेकाबू हैं। जानिए कैसे बचें इन ठगों से।
गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। दुनिया के विभिन्न देशों व देश के विभिन्न शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतरे यात्रियों को सस्ता होटल व टैक्सी का प्रलोभन दे जाल में फंसाने वाले ठग बेकाबू नजर आ रहे हैं। पिछले लंबे समय से एयरपोर्ट पर पुलिस प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई का असर इन पर नहीं हो रहा है।
आलम यह है कि पुलिस जब इनके खिलाफ अभियान चलाकर इन्हें काबू करने की कोशिश करती है तो ये एयरपोर्ट परिसर पर मौजूद गार्ड को आंखें दिखाते हैं। कई बार तो पुलिस अधिकारियों के कहने पर भी ये उनकी बातें नहीं मानते हैं।
अलग अलग मामलों में प्रलोभन देने वाले शख्स के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के इस तेवर का उल्लेख भी किया है।
पुलिस ने 19 आरोपी गिरफ्तार किए
पिछले छह दिनों की बात करें तो अभियान के तहत अभी तक 19 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस अवधि में आठ प्राथमिकी भी आरोपितों के खिलाफ पंजीकृत किए हैं। सभी मामलों में पूरी गहनता के साथ जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में यह सामने आएगा कि प्रलोभन देने वालों को होटल या टैक्सी ऑपरेटर यात्रियों को झांसे में लेने के एवज में कमीशन देते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
छवि को पहुंच रहा है नुकसान
प्रलोभन देने वाले इन एजेंटों के कारण एयरपोर्ट पर देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। खासकर विदेशी यात्रियों के मामले में पुलिस के पास ईमेल कर प्रलोभन देने वालों की शिकायत आती है। कई मामलों में तो विदेशी नागरिक जो इनके झांसे में आकर अच्छी खासी रकम का नुकसान कर बैठते हैं, वे अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों को मेल कर बताते हैं।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की हरकत से देश की छवि को नुकसान पहुंचता है। इससे पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनने लगती है। सबसे बड़ी यह है कि एयरपोर्ट जैसे सुरक्षित इलाके में इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।