Move to Jagran APP

दिल्ली में कार के बोनट पर लटके पुलिस कर्मियों को 20 मीटर तक घसीटा, हिरासत में दो नाबालिग

दिल्ली पुलिस ने बेर सराय रेड लाइट के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कार के बोनट पर घसीटने वाले दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनकी कार भी जब्त कर ली है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई प्रमोद दो नवंबर को हेड कॉन्स्टेबल शैलेश के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर चेकिंग कर रहे थे।

By shani sharma Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 04 Nov 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को घसीटने वाले दो नाबालिग हिरासत में।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने बेर सराय रेड लाइट के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों (Delhi Traffic Personnel) को कार के बोनट पर घसीटने वाले दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनकी कार भी जब्त कर ली है।

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई प्रमोद दो नवंबर को हेड कॉन्स्टेबल शैलेश के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पौने आठ बजे एक कार चालक ने लाल बत्ती जंप की। उसे पुलिसकर्मियों ने देख लिया। शैलेश चौहान ने कार रोककर चालक को बाहर आने के लिए कहा।

20 मीटर तक पुलिस कर्मियों को घसीटा

इस पर आरोपी चालक ने कार भगा दी और करीब 20 मीटर तक बोनट पर पुलिस कर्मियों को घसीटा था। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से कार नंबर देखा। फिर उसकी मदद से कार मालिक की पहचान की।

कार के मालिक के खिलाफ होगी FIR

इसके बाद मामले में दो नाबालिग को पकड़ा। हादसे के समय यह दोनों ही कार के अंदर थे। पुलिस मामले में कार मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

जरूरी कॉल करने के बहाने ऑटो चालक मोबाइल लेकर हुआ फरार

फतेहपुर बेरी में एक ऑटो चालक टैक्सी चालक का मोबाइल लेकर फरार हो गया। आरोपी ने पीड़ित से जरूरी काल करने के लिए मोबाइल लिया था। इस संबंध में शातिर के खिलाफ फतेहपुर बेरी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि वह आंबेडकर कॉलोनी सतबड़ी में रहते हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली रहने वाले हैं। वह राजधानी में टैक्सी चलाते हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: ससुराल आए शख्स की साढ़ू ने गोली मारकर की हत्या, कारोबार को लेकर हुआ था विवाद

राकेश 28 अक्टूबर की रात को अपनी टैक्सी फतेहपुर बेरी में खड़ी करके पैदल ही अपने घर जा रहे थे। जब वह डेरा गांव से छतरपुर की तरफ जाने वाले रोड पर पहुंचे तो एक ऑटो उनके पास आकर रुका। ऑटो चालक ने पीड़ित से जरूरी काल करने के लिए मोबाइल मांगा।

इस पर राकेश ने उसे अपना मोबाइल दे दिया। आरोपित हाथ में मोबाइल लेते ही ऑटो से फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए राकेश ने शोर भी मचाया, लेकिन उस समय रोड पर कोई नहीं थ। इस वजह से चालक हाथ नहीं आ सका। फिर राकेश ने पुलिस को शिकायत दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।