Move to Jagran APP

Delhi Crime: रिक्शा चालकों ने DDU मार्ग से असिस्टेंट कमांडेंट की चुरा ली लोडेड राइफल, 48 घंटे में दोनों दबोचे

दिन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित सांसद फ्लैट में संतरी ड्यूटी कर रहे नगालैंड सशस्त्र पुलिस बटालियन के सहायक कमांडेंट की इंसास राइफल 20 कारतूस और मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है। संतरी पोस्ट में सहायक कमांडेंट को सोए देख उस होकर गुजर रहे दो रिक्शा चालक उनकी इंसास राइफल लेकर भाग गए थे। वारदात के दौरान दोनों नशे में धुत थे।

By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 16 Sep 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
रिक्शा चालकों ने DDU मार्ग से असिस्टेंट कमांडेट की चुरा ली लोडेड राइफल, 48 घंटे में दोनों दबोचे
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित सांसद फ्लैट में संतरी ड्यूटी कर रहे नगालैंड सशस्त्र पुलिस बटालियन के सहायक कमांडेंट की इंसास राइफल, 20 कारतूस और मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना बीते 13 सितंबर की देर रात की है।

संतरी पोस्ट में सहायक कमांडेंट को सोए देख उस होकर गुजर रहे दो रिक्शा चालक उनकी इंसास राइफल लेकर भाग गए थे। वारदात के दौरान दोनों नशे में धुत थे। मध्य जिला पुलिस ने दो दिन के अंदर दोनों को गिरफ्तार कर चुराई गई राइफल, कारतूस व मोबाइल बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस अपराध में इस्तेमाल ई-साइकिल रिक्शा भी जब्त कर लिया है।

नशे के लिए करता है चोरियां

डीसीपी मध्य जिला संजय कुमार सेन के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम विकास व कबीर है। विकास, साइकिल रिक्शा का मालिक है। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। यहां वह कमला मार्केट इलाके में रिक्शा चलाता था और माता सुंदरी रोड, कमला मार्केट की झुग्गी में रहता है। नशे का आदि होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह चोरियां करता था।

कबीर भी चलाता है रिक्शा

कबीर भी माता सुंदरी रोड, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास झुग्गी में रहता है और कमला मार्केट इलाके में रिक्शा चलाता था। वह भी नशे का आदी होने के कारण पैसे के लिए चोरियां करता था। 13 सितंबर की रात सहायक कमांडेंट की संतरी ड्यूटी डीडीयू मार्ग स्थित सांसद फ्लैट के गेट पर थी।

सहायक कमांडेंट को सोता देख हाथ किया साफ

नींद आने के कारण वह सो गए थे, तभी वहां से होकर ई-साइकिल रिक्शा से गुजरने के दौरान कबीर और विकास की नजर जब सहायक कमांडेंट पर पड़ी तब चोरी करने की नियत से वे उनके पास गए। उन्होंने देखा कि सहायक कमांडेंट गहरी नींद में है, तब उन्होंने लोडेड राइफल व उनका मोबाइल लेकर वहां से भाग गए। कबीर ने अपनी झुग्गी में राइफल रख दिया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी शिशु मृत्यु दर ने बढ़ाई चिंता, तीन वर्ष में अबतक सबसे ज्यादा हुई मौतें

तुरंत कार्रवाई जुटी पुलिस

उधर नींद खुलने पर सहायक कमांडेंट ने जब देखा कि उनका राइफल व मोबाइल गायब है तब कमला मार्केट थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। सरकारी राइफल व कातूस चोरी हो जाने पर उसका इस्तेमाल किसी आतंकवादी या आपराधिक गतिविधि के लिए किया जा सकता था, इसलिए कमला मार्केट थाने की टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल पता लगाया

स्पेशल स्टाफ, वाहन चोरी निरोधक दस्ता व अन्य को मामले की जांच में लगा दिया गया। एसीपी एके सिंह व इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार शर्मा आदि की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया। कुछ फुटेज में दोनों की तस्वीरें कैद पाई गई। दिन रात एक कर पुलिस दोनों का पता लगाने में जुटी रही।

ये भी पढ़ें- अभी भी विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है दिल्ली, जानिए क्यों खत्म नहीं हो रहा सांसों का संकट

15 सितंबर की सुबह पुलिस टीम ने पहले विकास को कमला मार्केट की झुग्गी से पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद कबीर को माता सुंदरी रोड, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया गया। उसके घर से राइफल व 20 राउंड कारतूस कर लिए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।