Delhi Crime: एक दुकानदार को मारे चाकू, दूसरे दुकानदार से लूट लिए दो लाख रुपये; दो घंटे में लुटेरे गिरफ्तार
Delhi Crime News दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना में दो बदमाशों ने पहले एक कपड़ा दुकानदार पर चाकू से हमला किया और फिर कुछ ही दूरी पर एक अन्य दुकान से दो लाख रुपये नकद और दुकानदार का मोबाइल फोन लूट लिया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में दो बदमाश सोमवार की सुबह लूटपाट के इरादे से पहले एक कपड़ा दुकानदार के पास गए, जहां दुकानदार के विरोध करते ही बदमाशों ने उसके कंधे पर चाकू से हमला कर दिया। फिर कुछ ही कदम की दूरी पर एक अन्य दुकान पर पहुंचे, जहां से दो लाख रुपये नकद और दुकानदार का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हरिद्वार भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान जगन्नाथ उर्फ जग्गा और विकास उर्फ काके के रूप में हुई है।
इसलिए शुरू किया अपराध
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जगन्नाथ उर्फ जग्गा एक आदतन और सक्रिय अपराधी है, जो पहले सेंधमारी के दो मामलों में शामिल रहा है। विकास उर्फ काके भी एक आदतन अपराधी है जो छीना-झपटी के एक मामले में शामिल था। उन्होंने आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध करना शुरू कर दिया।पुलिस को इस तरह मिली थी सूचना
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि सोमवार की सुबह जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल से चाकू लगने से घायल मरीज आने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची महेंद्रा पार्क थाना पुलिस को पता चला कि घायल मोहम्मद रफी को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जिसके कंधे पर चाकू लगी है।
दुकानदार आरोपियों के बारे में बताया
पूछताछ के दौरान साजिम रजा ने पुलिस को बताया कि वह जहांगीरपुरी स्थित रामगढ़ में चादर और कालीन की दुकान चलाता है। सुबह करीब छह बजे वह अपने सहयोगी आसिफ और सुभानी के साथ अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी जग्गन्नाथ उर्फ जग्गा नाम का एक शख्स अपने तीन दोस्तों के साथ चाकू लेकर उसकी दुकान पर आया।दुकान के गल्ले में रखे रुपये लेकर फरार
जान से मारने की धमकी देते हुए उनका मोबाइल फोन और दुकान के गल्ले में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। बाद में जब वह अपनी दुकान से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मोहम्मद रफी घायल है। रफी ने उन्हें बताया कि पहले जग्गन्नाथ उर्फ जग्गा अपने दोस्तों के साथ उनके पास आए और पैसे मांगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।