Move to Jagran APP

Delhi Encounter: अलीपुर और नागंलोई में फायरिंग करने वाले गोगी गिरोह के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

Delhi Crime दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अलीपुर और नांगलोई में गोलीबारी की घटनाओं के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही इन्हें पकड़ लिया ये बदमाश गोगी गिरोह के सदस्य हैं और रंगदारी के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार और चोरी की स्कूटी बरामद की है।

By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:38 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया आरोपी।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर व नांगलोई में प्लाइवुड कारोबारी के कार्यालय पर गोलियां बरसाने वाले गोगी गिरोह के दो शार्प शूटर को क्राइम ब्रांच की टीम ने नरेला से मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। सोमवार की दोपहर इन बदमाशों ने दोनों ही जगहों पर रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के बाद सभी बदमाश स्कूटी से फरार हो गए थे। इन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। टीम ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए शूटरों में से एक की पहचान खेड़ा खुर्द निवासी आकाश राठौड़ के रूप में हुई। जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है। इनके पास से चोरी की एक स्कूटी, एक पिस्टल समेत तीन कारतूस मिले हैं।

एक ही गिरोह के थे बदमाश

पुलिस जांच में पता चला की अलीपुर व नांगलोई फायरिंग मामले में एक ही गिरोह के बदमाश शामिल हैं। जिसने पहले नांगलोई फिर अलीपुर में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार और एसीपी विवेक त्यागी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई।

सीसीटीवी फुटेज किया चेक

टीम ने तुरंत जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी और मैनुअल इनपुट का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि दोनों गोलीबारी में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल थे। छानबीन के दौरान टीम को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर आकाश और उसका एक किशोर साथी नरेला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आने वाले हैं।

इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को एक स्कूटी पर आता देख, रूकने का इशारा किया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए, भागने लगे। टीम ने अपना बचाव करते हुए, दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित आकाश ने पुलिस को बताया कि वे गोगी गिरोह के सदस्य हैं।

जबरन वसूली की योजना के तहत गोलीबारी की थी। आगे बताया कि वे अपने सहयोगी राम निवास उर्फ मोगली के साथ गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा और मोंटी मान के आदेश पर भी काम करते हैं।

पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी

गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर नांगलोई में प्लाइवुड की दुकान पर इन्हीं बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई थी। फायरिंग की आवाज से लोगों काफी डर गए थे। बदमाशों ने पर्ची डालकर पांच करोड़ पर की रंगदारी मांगी थी। वहीं, अलीपुर में फायरिंग कर रंगदारी की मांग करते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद इन बदमाशों का लिंक मिला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।