Move to Jagran APP

दिल्ली के करावल नगर में छात्रों में हुई हाथापाई मामले में 6 आरोपी पकड़े, मामूली बात पर हुआ था विवाद

दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्कूली छात्रों को बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दूसरे स्कूल के छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रों पर हमला कर दिया इस दौरान पांच छात्र चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 21 Mar 2023 08:05 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के करावल नगर में छात्रों में हुई हाथापाई मामले में 6 आरोपी पकड़े।
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करावल नगर और सर्वोदय बाल विद्यालय, खजूरी खास के छात्रों को बीच हाथापाई के बाद करावल नगर स्कूल के पांच छात्र चाकू लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपित छात्रों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने पकड़े आरोपितों से पूछताछ के बाद बताया कि पकड़े गए छात्रों में से एक छात्र ने खुलासा किया कि 3 दिन पहले जब वह दयालपुर बस स्टैंड के पास अपनी बाइक से जा रहा था तो कुछ लड़कों ने उसे रोक लिया। उन्होंने उससे उसके स्कूल के बारे में और स्कूल के पास बाइक चलाने के कारण के बारे में पूछा था। जिसको लेकर बाद में विवाद हुआ।

दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि जब उसने प्रताड़ना का विरोध किया तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने जय प्रकाश अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया था। कोई एमएलसी नहीं बनी। प्राथमिक उपचार के बाद, उसने अपने दोस्तों को इकट्ठा किया और उन सभी ने बदला लेने की योजना बनाई। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।