Move to Jagran APP

वकील की हत्या का मुख्य आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार, मेरठ में दिया था वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 07:23 PM (IST)
Hero Image
वकील की हत्या का मुख्य आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार, मेरठ में दिया था वारदात को अंजाम
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित की पहचान मेरठ के रहने वाले नासिर खान के रूप में हुई है। उसने अपने ससुर के साथ मिलकर 18 अक्टूबर को अधिवक्ता के घर के पास गोली मारकर उसकी हत्या की थी।

डीसीपी डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसीपी श्वेता सिंह चौहान के निर्देशन में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाए जाने के दौरान सूचना मिली कि हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश ओखला मंडी के पास अपने दोस्त से मिलने के लिए आने वाला है।

ओखला मंडी के पास से गिरफ्तार

सूचना के आधार पर नासिर खान को 23 अक्टूबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे ओखला मंडी के गेट के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने ससुर के साथ मिलकर प्रापर्टी का काम करता है। उसने और उसके ससुर ने मुकेश शर्मा के भतीजे से 700-700 गज जमीन खरीदी थी। लंबे समय से मुकेश शर्मा उस प्रापर्टी की न तो रजिस्ट्री करा रहा था, ना ही जमीन के एवज में दिए गए 37 लाख रुपये वापस कर रहा था। ऐसे में उसने अपने ससुर और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरठ कॉलेज के पास कलामपुर गांव में मुकेश के घर के पास ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपित पर दस हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया था। फिलहाल नासिर खान की गिरफ्तारी के बारे में मेरठ पुलिस को सूचना दे दी गई है।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।