Delhi: गिल्ली डंडे में हुए विवाद को लेकर दो लोगों को चाकू से गोदा, तीन पकड़े; आरोपितों में एक नाबालिग शामिल
कालिंदी कुंज थाना इलाके में रंजिश के चलते तीन लड़कों ने दो अन्य लड़कों पर बीच सड़क पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने वारदात के बाद कुछ ही घंटों में तीनों आरोपितों को पकड़ लिया है।आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है।
By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 13 Jun 2023 10:06 PM (IST)
दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। कालिंदी कुंज थाना इलाके में रंजिश के चलते तीन लड़कों ने दो अन्य लड़कों पर बीच सड़क पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायलों की पहचान रिशु तिवारी (16) और आनंद माथुर (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात के बाद कुछ ही घंटों में तीनों आरोपितों को पकड़ लिया है।
आरोपितों में एक नाबालिग शामिल
आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए बालिग आरोपितों की पहचान अनस उर्फ बल्ली और शाकिब के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उनका गत एक जून को गिल्ली-डंडा के मामूली मुद्दे पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मौका मिलते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कालिंदी कुंज थाने में मिली थी चाकूबाजी की सूचना
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कालिंदी कुंज थाना पुलिस को 6.45 बजे खड्डा कालोनी में चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर दो युवक घायल अवस्था में मिले। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।घायलों की पहचान रिशु और आनंद माथुर के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों को पकड़ने के लिए एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसआइ वेदप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल गुलाब सिंह और कॉन्स्टेबल समय सिंह की टीम बनाई गई। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों आरोपितों को पहचान की और गुप्त सूचना के बाद उन्हें दबोच लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।