Delhi Crime: एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो युवक, जब दोनों में नहीं बनी बात; तो फिर हुआ ये अंजाम
त्रिकोणीय प्रेम संघर्ष में युवक की हत्या के आरोपित पवन तिवारी ने बताया कि जिस लड़की से वह प्यार करता था उससे सचिन नजदीकियां बढ़ाने लगा। उसने उसे लड़की से दूर रहने के लिए कहा लेकिन उसने बातों को अनसुना कर दिया। उसके बाद उसने सचिन की हत्या की साजिश रची। शराब पीने के बहाने नाले पर बुलाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में एक युवक की दूसरे युवक ने हत्या कर दी। दोनों एक ही युवती से प्रेम करते थे। जब यह बात आरोपित को पता चली तो उसने दूसरे युवक को रास्ते से हटाने की ठान ली और अपने एक साथी के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी।
आरोपित व उसके दो साथी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित व उसके साथी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। आरोपित का नाम पवन तिवारी है। इसपर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फर्जी पासपोर्ट बनाना और नकली करेंसी बनाने का मामला भी शामिल है। दूसरे आरोपित का नाम पवन सिंह है।
नाला के पास मिला था युवक का शव
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सना कपड़ा, मृतक का पर्स, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 16 दिसंबर को विकासपुरी इलाके में पुलिसकर्मी को गश्त के दौरान केशोपुर गंदा नाला के पास एक युवक का शव नजर आया।पुलिस ने पाया कि शव के चेहरे को पत्थर से कुचला गया था, जिस कारण शव की पहचान नहीं हो रही थी। हत्या की धारा में प्राथमिकी कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। तिलक नगर सबडिविजन के एसीपी एसएस राठी की देखरेख तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव की पहचान की कोशिश शुरू कर दी।
पड़ोस की लड़की से था मेलजोल
तमाम कोशिशों के बीच 20 दिसंबर को सत्य नारायण थाने पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे सचिन मौर्य के रूप में की। सचिन की गुमशुदगी की शिकायत उन्होंने रणहौला थाने में की थी। शव की पहचान के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार व इनके घर के आसपास रहने वालों से पूछताछ की। पता चला कि सचिन का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से काफी मेलजोल था।यह भी पता चला कि उसी लड़की से पवन तिवारी की भी दोस्ती थी। इस बात को लेकर पवन सचिन से नाराज था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने पवन के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर से गायब मिला। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला पवन तिवारी ने अपने दोस्त पवन सिंह के साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पवन सिंह के घर पर दबिश दी, लेकिन वह भी घर से फरार मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।