ई-रिक्शा में बैठकर यात्रियों से मारपीट कर लूटता था बदमाश, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में ई-रिक्शा में यात्रियों से लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीरेश उर्फ वीरू रामपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई नकदी दस्तावेज और ई-रिक्शा बरामद किया है। पीड़ित ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अब सह-आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ई-रिक्शा में यात्रियों को बैठाकर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले बदमाश को कमला मार्केट थाना पुलिस की टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया।
आरोपी की पहचान रामपुर, यूपी निवासी वीरेश उर्फ वीरू के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से लूटी गई नकदी और पीड़ित के दस्तावेज बरामद किए गए हैं और वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, 30 अगस्त को कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि उसने शाम सात बजे शाहगंज चौक से अजमेरी गेट चौक के लिए ई-रिक्शा किराए पर लिया था।
रिक्शा में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। जब वह अजमेरी गेट स्थित एक स्कूल के सामने पहुंचा तो चालक और अन्य व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की और जबरन बीस हजार रुपये नकद, आधार कार्ड लूट लिया और ई-रिक्शा वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से मिली सूचना पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद सह आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।