फ्लैट दिलाने के नाम पर 300 करोड़ की धोखाधड़ी, बिल्डर ने कंपनी खोलकर ऐसे बनाया 485 से ज्यादा लोगों को शिकार
Delhi Crime दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी के मामले में भगोड़े यूनिवर्सल बिल्डर के निदेशक रमन पुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसे मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज धोखाधड़ी के 45 से अधिक मामलों में वांछित था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने भगोड़ा घोषित यूनिवर्सल बिल्डर के निदेशक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपित की पहचान दिल्ली के सैनिक फार्म के रहने वाले रमन पुरी के रूप में हुई है, जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली एनसीआर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज धोखाधड़ी के 45 से अधिक मामलों में वांछित था।
खरीदारों को साल 2010 तक फ्लैट देने का किया था वाद
स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि यूनिवर्सल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के सेक्टर-92 में यूनिवर्सल आरा के नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया था और खरीदारों को वर्ष 2010 तक फ्लैट उपलब्ध कराने का वादा किया था। प्रोजेक्ट के नाम पर यूनिवर्सल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 485 खरीदारों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की।पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज कराए थे पांच मामले
काफी समय बीत जाने के बाद भी कंपनी ने फ्लैट उपलब्ध नहीं कराए। जिसके बाद खरीदारों ने कंपनी के निदेशकों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज कराए। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में भी पांच मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपितों वरुण पुरी, विक्रम पुरी और रमन पुरी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।Varun Puri, a rewarded fugitive (director of Universal Builder) wanted in more than 45 cases of cheating, arrested by Special Cell (SWR)
He cheated 485 buyers approx. in the name of building and delivering flats@LtGovDelhi @DelhiPolice
— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) October 29, 2024
पुलिस को मिली थी वांछित वरुण पुरी की जानकारी
इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह, नीरज कुमार और संदीप यादव की टीम को दिल्ली के फरार इनामी आरोपितों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था। टीम को दिल्ली और हरियाणा के कई मामलों में वांछित वरुण पुरी के बारे में जानकारी मिली थी।
आरोपित के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए और अधिक सूत्रों को लगाया गया, जिनसे पता चला कि वरुण पुरी ने इंदौर में अपना ठिकाना बना लिया है। इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह, एसआइ राकेश तोमर, एएसआई प्रदीप, हेड कांस्टेबल दीपक, दिनेश, अमित और मनीष की एक टीम इंदौर के लिए रवाना हुई, जहां से आरोपित वरुण पुरी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।