जिम ट्रेनर पर हमला करने वाला बदमाश पांडिचेरी से गिरफ्तार, आरोपी पर हत्या समेत कई गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस ने जिम ट्रेनर पर हमला करने वाले राहुल उर्फ पंकज चौधरी को पांडिचेरी से गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ जिम में घुसकर ट्रेनर पर हमला किया था। पुलिस ने उसके पास से एक एयर गन भी बरामद की है। राहुल पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मामूली कहासुनी को लेकर जिम ट्रेनर पर हमला करने वाले आरोपी को राजिंदर नगर थाना पुलिस और मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने पांडिचेरी से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान कीर्ति नगर निवासी राहुल उर्फ पंकज चौधरी के रूप में हुई है, जो पहले हत्या और आर्म्स एक्ट समेत पांच आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल जैसी दिखने वाली एक एयर गन बरामद की गई है।
उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, राजेंद्र नगर थाने में 13 अगस्त को हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजेंद्र नगर स्थित जिम ट्रेनर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 5 अगस्त को विकास सोलंकी ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
बाद में 11 अगस्त को वह अपने दोस्तों विक्रम, सरोज, पंकज, राहुल चौधरी, संजय चौधरी और अन्य अज्ञात लोगों के साथ कट्टा, रिवॉल्वर और लोहे की रॉड व लकड़ी के डंडे लेकर जिम में आया और शिकायतकर्ता पर बेरहमी से हमला कर फरार हो गया।
जांच के दौरान आरोपी विकास सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। तकनीकी निगरानी से पता चला कि मामले में शामिल एक आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शुरुआत में बेंगलुरु भाग गया था और बाद में पांडिचेरी चला गया। 29 अगस्त को एक विशेष सूचना के आधार पर टीम ने होटल विला कैवे, सेंट मार्टिन, पांडिचेरी में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि वह मुख्य हमलावर था। उसने यह भी बताया कि उसने लोगों में भय पैदा करने और उन्हें डराने के लिए सदर बाजार से एक काली पिस्तौल जैसी दिखने वाली एयर गन खरीदी थी। उसकी निशानदेही पर, अपराध में प्रयुक्त उक्त हथियार उसके घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।