नशे के लिए यह काम करता था नशेड़ी, कारनामों का पता चलते ही पुलिस महकमे में खलबली; हथियार के साथ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पटेल नगर इलाके से दो हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते थे। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और चाकू बरामद किया है। उनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामले सुलझने की उम्मीद है। दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पटेल नगर पुलिस ने हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आदतन अपराधी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। उनके पास से एक पिस्तौल और एक चाकू बरामद हुआ है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी दीपक और बलजीत नगर निवासी अजय के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी के 9 मामले सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन के अनुसार, 22 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिसकर्मी इलाके में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि दो बदमाश अब्बू पार्क इलाके में हथियारों के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के बाद तुरंत छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल, कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। जांच में पता चला कि दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।