Delhi: नकली नोटों के सिंडिकेट का भंडाफोड़, स्कूटी से फेक कैश की करने आए सप्लाई; मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक मास्टरमाइंड है। आरोपियों के पास से 100 रुपये के 398900 रुपये के नकली नोट एक स्कूटी एक बाइक और नकली नोट छापने वाले प्रिंटर एवं अन्य रॉ मटेरियल बरामद किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने नकली नोटों के सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए नकली नोटों के दो आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसकी सप्लाई करने यूपी से दिल्ली आए थे, तब ही इन्हें धर दबोच लिया गया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आपूर्तिकर्ताओं के अलावा नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबैर उर्फ सोनू, फाजिल और मोहसिन के रूप में हुई है।
बुलंदशहर के रहने वाले आरोपी
ये सभी यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 100 रुपये के 3,98,900 रुपये के नकली नोट, एक स्कूटी, एक बाइक और नकली नोट छापने वाले प्रिंटर एवं अन्य रॉ मटेरियल बरामद किए हैं।पहाड़गंज में होने थी नकली नोटों की डिलीवरी
मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस नकली नोटों की आपूर्ति के सिंडिकेट के बारे में प्राप्त एक इनपुट पर काम कर रही थी। पुलिस को सिंडिकेट के एक अहम सदस्य के बारे में सूचना मिली, जिसमें सूत्रों ने बताया कि फाजिल नाम का एक युवक नकली नोटों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने के लिए पहाड़गंज इलाके में इलाके में आने वाला है।
सुबह तड़के पुलिस ने बिछाया जाल
इस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन सेल सुरेश खुगना की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के एसआई दीपक, ओमबीर त्यागी, एएसआई संजीव, नजीर, यजुवेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने सुबह लगभग 6:20 बजे गांधी मार्केट के गोल चक्कर के पास जाल बिछाया।स्कूटी से पहुंचे दो युवकों को दबोचा
लगभग 6:40 बजे, दो युवा लड़के भूरे रंग की स्कूटी पर गांधी मार्केट की ओर आते दिखे और उन्होंने जाकिर हुसैन कॉलेज की ओर अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। स्कूटर के पीछे बैठे लड़के के हाथ में ग्रे और आसमानी रंग का बैग था। टीम ने उन्हें पकड़ लिया बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 100 रुपये के भारतीय नोटों के 40 बंडल बरामद हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।